उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः चलती कार में अचानक उठने लगी आग की लपटें, फिर क्या हुआ जानिए

आगरा में चलती हुई कार में देर रात अचानक आग लग गई. पीछे से आ रहे ऑटो चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार चालक को इसकी सूचना दी. कार चालक और सवारी कार के शीशे तोड़कर बाहर निकले. कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई.

चलती कार में अचानक उठने लगी आग की लपटें.
चलती कार में अचानक उठने लगी आग की लपटें.

By

Published : Oct 2, 2021, 3:39 PM IST

आगरा : जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के तहत आगरा मार्ग पर हिरनेर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे चलती कार में आग लग गई. ऐसे में पीछे से गुजर रहे ऑटो चालक की कार पर नजर पड़ी. उसने सूझबूझ दिखाते हुए कार चालक को इसकी सूचना दी. जानकारी होने पर कार चालक और सवारी शीशे तोड़कर बाहर निकले. कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई.


देर रात करीब एक बजे कार चालक प्रवेश निवासी शमसाबाद जिला आगरा, नोएडा से सवारी लेकर आ रहा था. इसी दौरान आगरा मार्ग स्थित हिरनेर मोड़ के पास अचानक उसकी कार का हॉर्न बजने लगा. कार गर्म होने लगी. चालक कुछ समझ नहीं पा रहा था. वही कार लगातार सड़क पर दौड़ रही थी. इसी दौरान सड़क मार्ग से गुजर रहे टेंपो चालक ने कार चालक को बताया कि गाड़ी से धुआं निकल रहा है तथा आग लग चुकी है. कार चालक तथा सवारी ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी.

चलती कार में अचानक उठने लगी आग की लपटें.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया. फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. गनीमत रही की दोनों कार सवार सकुशल बच गए.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में ट्रिपल मर्डर: दंपति और बच्चे का शव घर में रस्सी से बंधा मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details