आगरा: ताजनगरी में कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट बाद प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच आगरा जिलाधिकारी ने प्रियंका गांधी को नोटिस भेजकर उनसे 22 जून को किए अपने ट्वीट का खंडन करने को कहा है. डीएम ने प्रियंका प्रभु नारायण सिंह ने प्रियंका गांधी को 24 घंटे के अंदर अपने ट्वीट का खंडन करने को कहा है. इसके साथ ही डीएम ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि, पिछले 109 दिन में आगरा में कोविड 19 के 1,139 केस आए हैं, जिसमें 79 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 48घंटे में 28 लोगों की मृत्यु की सूचना असत्य एवं निराधार है.
आपको बता दें कि, सोमवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया था. प्रियंंका गांधी वाड्रा ने एक अखबार छपी खबर के आधार पर आगरा में कोरोना वायरस से हुई मौतों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था.
प्रियंका ने ट्वीट में लिखा की 'आगरा में बीते 48 घंटों में कोरोना वायरस से 28 मौतें हुई हैं. यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई. सरकार की नो टेस्ट नो काेरोना पॉलिसी पर सवाल उठे थे, लेकिन सरकार ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. अगर यूपी सरकार सच दबाकर कोरोना मामले में इसी तरह लगातार लापरवाही करती रही तो बहुत घातक होने वाला है.'