आगराः जिले में पंजाब से पैदल महोबा जा रही प्रवासी महिला मजदूर के मासूम बेटे को सूटकेस पर सुलाकर घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद सियासत गर्म हो गई है. वीडियो वायरल हो जाने के बाद आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने मजदूरों के लिए सभी व्यवस्थाएं किये जाने का दावा किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों के पैदल पलायन को रोककर उन्हें बस ट्रेन आदि साधनों से घरों को भेजने का आदेश जारी किया है. ताजनगरी में पिछले आठ-दस दिनों से अन्य राज्यों से लगातार पैदल पलायन कर रहे मजदूरों को देखा जा रहा है. कई सौ किलोमीटर पैदल चल चुके मजदूर भूखे प्यासे कई सौ किमी और जाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. प्रशासन द्वारा पैदल जा रहे मजदूरों के रुकने के लिए शेल्टर होम में भोजन पानी की व्यवस्था करने का दावा किया गया. इसके साथ ही मजदूरों के पैदल पलायन के रुक जाने का भी दावा किया गया है.
मजदूरों के लिए की गई सारी व्यवस्था