उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra District Hospital; आगरा जिला महिला अस्पताल में भर्ती होने जा रहीं हैं तो हीटर, रजाई-कंबल अपना लेकर जाएं - आगरा जिला महिला अस्पताल

Agra District Women Hospital की प्रमुख अधीक्षक का दावा है कि मरीजों और तीमारदारों के लिए ठंड से बचाव के साधन पर्याप्त हैं. सभी वार्ड में हीटर भी दिए गए हैं. अभी कुछ नए हीटर भी मंगाए गए हैं. जहां कमी होगी, इन्हें वहां पर लगाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 12, 2023, 12:35 PM IST

आगरा जिला महिला अस्पताल

आगराः पहाड़ों की बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है. इसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. आगरा की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया है. ताजनगरी में इस कड़ाके की सर्दी में भी जिला महिला अस्पताल में सर्दी से बचाव के पर्यात इंतजाम नहीं हैं. ऐसे में गर्भवती और नवजात शिशु ठिठुर रहे हैं. अस्पताल में ठंड से बचाव के लिए सिर्फ एक कंबल दिया जा रहा है. ज्यादा की जरूरत है तो घर से मंगाना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने जब जिला महिला अस्पताल का जायजा लिया तो वार्ड में एक बेड पर हीटर चल रहा था. बाकी की गर्भवती घर से लाए कंबल और रजाई ओढ़े हुए थीं. जब तीमारदारों से बात की तो उन्होंने बताया कि हीटर खरीद कर लाए हैं. सर्दी से बचने के लिए घर से कंबल और रजाई भी लानी पड़ी.

तीमारदार विजय ने बताया कि बेटी पैदा हुई है. पत्नी और नवजात बेटी भर्ती हैं. यहां से एक कंबल मिला है. सर्दी अधिक है. इसलिए, घर से कंबल भी लाए हैं. बेटी और पत्नी के लिए हीटर भी खरीदकर लाए हैं. तीमारदार शिब्बू ने बताया कि बेटा हुआ है. पत्नी और बेटा दोनों स्वास्थ्य हैं. सर्दी से बचाव के लिए घर से कंबल और रजाई लेकर आए हैं. तीमारदार निखिल सिंघल ने बताया कि भाभी के बेटी हुई है. सर्दी के बचाव के लिए कंबल घर से लाए हैं. तीमारदार दीपक ने बताया कि, बेटा हुआ है. पत्नी और नवजात शिशु के लिए कंबल व रजाई लेकर आए हैं. यहां से एक कंबल मिला है. तीमारदार गुलफ्सा ने बताया कि भतीजी के बेटा हुआ है. यहां आए तो एक ही कंबल मिला है. ऐसे में जच्चा और बच्चा को ठंड से बचाने के लिए कंबल घर से लेकर आए हैं.

जिला महिला चिकित्सालय प्रमुख अधीक्षिक नीलम रानी ने बताया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में कंबल हैं. मरीज को एक से ज्यादा भी कंबल मांगने पर दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही तीमारदारों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. तीमारदारों के लिए भी कंबल और रजाई की व्यवस्था की है. सर्दी से बचाव के लिए हीटर भी वार्डों में लगाए गए हैं. जब उनसे यह सवाल किया कि, ईटीवी भारत की टीम को रियलिटी चेक में कहीं भी हीटर नहीं मिले. तो उन्होंने कहा कि, मैं रात में देखती हूं. हमने और नए हीटर भी खरीदवाए हैं.

यह भी पढ़ेंः दो दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार, जानिए अन्य जिलों का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details