सट्टेबाज आरिफ की करोड़ों की संपत्ति कुर्क - आगरा हिंदी न्यूज
16:01 April 22
आगरा : जिला प्रशासन ने सट्टेबाज आरिफ उर्फ गुड्डू की 4 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की है. शुक्रवार को जिला प्रशासन के आदेश पर पुलिस टीम ने आरिफ उर्फ गुड्डू के घर पहुंचकर मुनादी कराते हुए कुर्की की कार्रवाई की है. आरोपी के खिलाफ जुआ, सट्टा, लूट, डकैती, गिरोहबंदी जैसे गंभीर मामलों में विभिन्न थानों में 27 मुकदमें दर्ज हैं.
जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने थाना मंटोला क्षेत्र में सट्टेबाज आरिफ उर्फ गुड्डू की संपत्तियों को कुर्क किया है. गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला प्रशासन आरिफ उर्फ गुड्डू के 6 मकानों को नीलाम करने की तैयारी कर रहा है. जिला प्रशासन ने सट्टेबाज गुड्डू के 2 बैंक एकाउंट व उसके नाम से खरीदे गए 2 दोपहिया वाहनों को सीज किया है.
इसे पढ़ें- खबर हटकेः इस गांव में अनहोनी के डर से कोई नहीं खाता प्याज-लहसुन