आगरा: एडीए (आगरा विकास प्राधिकरण) ने गुरुवार को शाहगंज ओर लोहामंडी वार्डों में अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की. सील किये सभी भूखंड स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर बनवाये गए थे. इससे पहले दोनों भूखंड स्वामियों को विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया था, लेकिन नियम विरुद्ध तरीके से बनाये जा रहे भूखण्ड को सील कर दिया गया.
एडीए ने सील किये अवैध निर्माण, शाहगंज ओर लोहामंडी वार्ड में हुई कार्रवाई - agra news
आगरा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को शाहगंज ओर लोहामंडी वार्डों में अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की. सील किये सभी भूखंड स्वीकृत मानचित्र से विचलन कर बनवाये गए थे.
अवैध निर्माणों पर सख्त 'उपाध्यक्ष'
आगरा विकास प्राधिकरण हमेशा अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहता है. विभाग की नाक के नीचे निर्माणकर्ता नियम-कायदों को ठेंगा दिखा कर भूखंडों का निर्माण करा लेते हैं, लेकिन एडीए उपाध्यक्ष राजेन्द्र पेसिया के कार्यभार संभालने के बाद अवैध निर्माणकर्ताओं पर कार्रवाई तेज हो गई है. इसी क्रम में गुरुवार को एडीए के वार्ड शाहगंज ओर लोहामंडी में प्राधिकरण के सचल दस्ते ने लोहामंडी वार्ड के कारगिल पेट्रोल पंप के समीप स्थित भूखंड खसरा संख्या 15 भूखंड स्वामी राम कुशवाह द्वारा मानचित्र से विचलन कर बनाये गए भूखंड को सील कर दिया गया. इसके साथ शाहगंज के फतेहपुर सीकरी मार्ग स्थित टाटा गेट पर विजय सेठी द्वारा बनाये गए अवैध भूखंड को सील कर दिया गया. एडीए की लगातार कार्रवाई से अवैध भूखण्ड निर्माणकर्ताओं के हौसले पस्त हो गए हैं. वही आगरा विकास प्राधिकरण लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.
अवैध निर्माणकर्ताओं को जारी किए नोटिस
आगरा विकास प्राधिकरण जहां एक तरफ स्वीकृत मानचित्र से अलग, गलत तरीके से निर्माण किये गए भूखंडों पर सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर अवैध निर्माणों को वार्ड के अनुसार नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चालू है, जिससे लोग बड़ी संख्या में विभाग के पास कंपाउंडिंग के लिए आवेदन कर रहे हैं. अवैध निर्माणों की कंपाउंडिंग से विभाग के राजस्व में दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कर्ज के बोझ के नीचे दबे एडीए को बड़ी राहत मिली है.