आगराः जिले में अवैध खुदाई के चलते छह मकान गिरने के बाद इलाके के 50 घरों पर आगरा विकास प्राधिकरण(एडीए) ने जांच के बाद खतरे(रेड क्रॉस) का निशान लगा दिया है. इसके बाद 50 परिवारों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है.अधिकारियों ने परिवार को रेन बसेरे में ले जाने को बोल दिया है. इलाका पूरी तरह से खाली होने के बाद राज्य आपदा मोचन बल(SDRF) मकानों को ढहाने का काम शुरू करेगी, जिससे अन्य घरों को जद में आने से बचाया जा सके.
आगरा के घटिया आजम खां मार्ग पर गुरुवार को धर्मशाला में अवैध खुदाई के चलते 6 मकान गिर गए. इसके बाद एडीए प्रशासन ने 50 से अधिक मकानों की जांचकर खतरे(रेड क्रॉस) का निशान लगाया है. एडीए की इस कार्रवाई से 50 परिवारों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है, जिनके घरों पर एडीए ने खतरे के निशान लगाए हैं, उनमें से अंजलि श्रीवास्तव का कहना है कि 'प्रशासन ने बिना हमारी बात सुने घरों को खतरा बता दिया. हमारे घर कभी भी गिर सकते हैं, ऐसे में अचानक हम बच्चों और सामान को लेकर कहां जाएं. घर की लाइट भी काट दी है. बच्चों के बोर्ड के एग्जाम हैं'.
अंजलि श्रीवास्तव ने बताया कि इस हादसे के बाद से उनके बच्चों की पढ़ाई भी चौपट हो गयी है. ऊपर से प्रशासन की मनमानी से उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. किराये का घर ढूंढने का भी वक्त नहीं दिया गया है, ऐसे में वे बच्चों को लेकर कहां जाएं. अधिकारियों से मदद की गुहार लगायी, तो उन्होंने शेल्टर होम जाने के लिए बोल दिया. अब समझ नहीं आ रहा इस ठंड में परिवार को कहां ले जाएं. प्रशासन की जबरदस्ती के कारण धीरे-धीरे घर खाली कर रहे हैं.