आगराः भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के बाद अब आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने आजादी का अमृत महोत्सव के चलते जनता को बड़ा तोहफा दिया है. एडीए ने गुरुवार देर शाम एक आदेश जारी करके मेहताब बाग के पास यमुना किनारे स्थित ताज व्यू प्वॉइंट को पर्यटकों के लिए मुफ्त कर दिया है. इसके साथ ही एडीए ने सुभाष पार्क के साथ ही ताजनगरी में मौजूद जोनल पार्क में भी फ्री एंट्री का आदेश जारी किया है. एडीए ने भी पांच अगस्त से 15 अगस्त तक तीनों ही जगह पर फ्री एंट्री का आदेश जारी किया है.
बता दें कि देश में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में जश्न मनाया जा रहा है. इसके तहत ही अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं. आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए एएसआई ने बुधवार को ताजमहल, आगरा किला, कुतुबमीनार, खुजराहो और अन्य संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री का आदेश जारी किया है. जिसके तहत पांच अगस्त से 15 अगस्त तक सभी स्मारक में फ्री एंट्री की है.