आगराःबीते 1 जनवरी से घर से लापता जनपद आगरा के नकुल (18) का शव थाना ताजगंज कलाल खेरिया के तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई. लापता होने के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. आज शनिवार तड़के सुबह नकुल का शव तालाब से बरामद हुआ.
इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
यह भी पढ़ें- नुक्कड़ सभा में लगे नारे, दलित-मुस्लिम साथ चलेगा, बाबर जैसा राज चलेगा
मृतक के रिश्तेदार सुगाम ने बताया कि वह बीती रात अपने खेत की रखवाली के लिए खेत पर सोए थे. घर से खाना खाकर लौटते वक्त पास के तालाब से जोर की आवाज आई तो सोचा कि कोई जंगली जानवर तालाब में है. पास जाकर देखने पर पता चला कि नकुल की लाश तालाब में उतरा रही है. इस बात की सूचना लोगों ने नकुल के परिजनों को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला.
मृतक के पिता नन्हे के अनुसार उनका बेटा नकुल बीते 1 जनवरी से घर से लापता था. नकुल अपने दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी (new Year party) मनाने गया था. उस पार्टी में नकुल और उसके दोस्तों के बीच झड़प हुई थी. उसी बात की खुन्नस मेरे बेटे से निकाली गयी है. मुझे नकुल के दोस्तों पर शक है. उन्होंने ही मेरे बेटे से बदला लिया है. 1 जनवरी को मैंने थाना ताजगंज में बेटे की लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने संजय, हजारी और एक अन्य से पूछताछ की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था.
सूचना पर सीओ राजीव गुप्ता समेत फोर्स मौके पर पहुंची. परिजनों को समझाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तोरा चौकी प्रभारी नवीन तोमर ने तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएग.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप