उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म और हत्या का आरोपी सिपाही गिरफ्तार, कमरें में मिला था प्रेमिका का शव

Agra Crime News: यूपी के आगरा में सिपाही के कमरे से कुछ दिन पहले उसकी प्रेमिका का शव मिला था. इस मामले में युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 2:14 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में सिपाही के कमरे से प्रेमिका का शव मिलने के मामले में पुलिस ने फरार सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के परिजनों की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने प्रेमिका की हत्या और रेप के आरोप में फरार सिपाही राघवेंद्र सिंह यादव को राजपुर चुंगी से गिरफ्तार किया है.

बीते शुक्रवार को सिपाही की प्रेमिका ने उसके बेलनगंज स्थित किराए के कमरे में आत्महत्या कर ली थी. सिपाही ने युवती को आनन-फानन में यमुना पार के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. मृत घोषित होने पर युवती के शव को अस्पताल में छोड़कर भाग गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की छानबीन शुरू की थी.

सिपाही के कमरे से युवती का एक बैग दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किए थे. फोन लॉक थे, उन्हें सील कर जांच के लिए फोरेंसिक सेल भेजा गया है. युवती की मौत की सूचना पर उसके परिजन भी आगरा पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि बेटी नर्स थी और गुरुग्राम के एक अस्पताल में नौकरी कर रही थी. बीते गुरुवार को आरोपी सिपाही राघवेंद्र युवती को अपने कमरे पर लेकर आया था. जहां उसने दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी.

दोनो के बीच काफी समय से प्रेमसंबंध थे. युवती सिपाही राघवेंद्र से शादी करना चाहती थी. युवती के परिवार वाले कुछ महीने पहले झांसी स्थित राघवेंद्र के घर पर शादी का रिश्ता लेकर भी पहुंचे थे. लेकिन, राघवेंद्र के पिता ने युवती के परिवार वालों को अपमानित कर भगा दिया था. पुलिस ने जानकारी दी कि सिपाही राघवेंद्र की मुलाकात युवती से झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई थी. दोनों ने एक साथ डायलिसिस डिप्लोमा किया था. तभी से दोनों के बीच गहरे प्रेम संबंध थे. युवती, राघवेंद्र से शादी करना चाहती थी. लेकिन, राघवेंद्र शादी का झांसा देता रहा. इसी बात से छुब्ध होकर युवती ने खुदकुशी कर ली थी.

पुलिस ने युवती के परिजनों की लिखित शिकायत पर सिपाही राघवेंद्र सिंह यादव सहित उसके पिता को भी नामजद आरोपी बनाया है. दोनो के विरुद्ध अपहरण, दुष्कर्म, हत्या सहित एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसीपी छत्ता राकेश कुमार सिंह का कहना हैं कि आरोपी सिपाही राघवेंद्र को पुलिस ने बीते शनिवार को राजपुर चुंगी से गिरफ़्तार कर लिया है. आरोपी सिपाही के पिता की गिरफ्तारी के लिए टीम झांसी गई है. आरोपी राघवेंद्र थाना छत्ता में कोर्ट पैरोकारी का काम देखता था.

ये भी पढ़ेंः "हमें जेल भेज दो, ये लोग मार देंगे," सिपाही की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर ने मांगी जान की भीख

ABOUT THE AUTHOR

...view details