उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में शराब पिलाकर चाचा को उतारा था मौत के घाट, जानिए क्या थी वजह - आगरा में गोली मार कर चाचा की हत्या

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के अकबरा गांव स्थित एक खेत में बीते मंगलवार सुबह खून से लथपथ शटरिंग कारीगर सुमित बघेल की लाश मिली थी. पुलिस के अनुसार रिश्ते के भतीजे ने ही शराब पिलाने के बाद चाचा को मौत के घाट उतार दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 1:18 PM IST

Updated : May 10, 2023, 6:29 PM IST

आगरा :थाना सिकंदरा अंतर्गत अकबरा गांव के एक खेत में बीते मंगलवार तड़के सुबह खून से लथपथ एक युवक की लाश मिली थी. युवक की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त सुमित कुमार बघेल पुत्र हेमराज निवासी आंनद नगर,जगदीशपुरा के रूप में हुई थी. सुमित शटरिंग कारीगर था जो सोमवार रात शटरिंग का काम करने ठेकेदार के बुलाने पर टिफिन लेकर घर से निकला था. इसके बाद वापस नहीं लौटा था.

डीसीपी सिटी विकास कुमार घटना का खुलासा करते हुए

डीसीपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में जब पुलिस ने सुमित हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना शुरू की तो सुमित की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस की सुई फरह निवासी सुनील पर रुक गयी. सुनील सुमित का रिश्ते का भतीजा हैं. सुनील ने ही सुमित से आखिरी बार फ़ोन पर बात की थी. पुलिस ने जब सुनील से कड़ाई से पुछताछ की तो सच बाहर आ गया. सुनील ने पुछताछ में बताया कि सुमित अपनी पत्नी राधा से फोन पर बात करने से रोकता था. सुमित ने सुनील की हरकत देख घर पर आने-जाने पर भी रोक लगा रखी थी.

मृतक की फाइल फोटो

इसी बात की खुन्नस में सोमवार देर रात सुमित को शराब पार्टी के बहाने फ़ोन करके बुलाया और दोनों अकबरा गांव गए. वहां एक सुनसान इलाके के खेत में शराब की महफ़िल सजाई. सुमित को जब नशा हो गया तो कनपटी से सटाकर गोली मार दी. शव की पहचान छिपाने के लिए पत्थर से सुमित का सिर और चेहरा कूच दिया, लेकिन सुमित की जेब में रखे पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड निकालना भूल गया.


सुमित की पत्नी की कॉल डिटेल की जांच:इस मामले में डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सुनील और सुमित की पत्नी राधा के बीच फोन पर बात होती थी. पुलिस सुमित की पत्नी राधा के कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है. सुमित के रोकने-टोकने से सुनील खुन्नस मान बैठा था. जिसके चलते भतीजे सुनील ने रिश्ते का चाचा सुमित बधेल की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह सुमित के शव के पास शराब की खाली बोतल और ग्लास मिले थे. सुमित घर से बाइक और मोबाइल लेकर गया था, लेकिन हत्या के बाद भतीजा सुनील शव की पहचान छिपाने के लिए बाइक और मोबाइल अपने साथ ले गया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उन्हें भी बरामद कर लिया है.

लोहे की रोड से हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा:डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सुमित की कनपटी पर किसी भारी चीज़ से मारा गया था. प्रथम दृष्ट्या पुलिस मान रही थी कि सुमित को गोली मारी गई थीं. लेकिन, पोस्टमार्टम में मृतक के शव में गोली नहीं मिली. उसके सिर पर आरोपी सुनील ने लोहे की रोड मारी थीं. जिससे सुमित की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रोड बरामद कर ली हैं. हत्या की मुख्य वजह नाजायज संबंध हैं. आरोपी मृतक की पत्नी से फोन पर बात करता था. जो सुमित को पसंद नहीं था. उसने पत्नी पर सुनील से बात करने पर रोक लगा दी थीं. उसी की खुन्नस में आरोपी ने सोमवार देर रात सुमित को दारु पार्टी के लिए बुलाया और लोहे की रोड से पीट-पीट कर सुमित की हत्या कर दी


यह भी पढ़ें : गोरखपुर में छात्रा की छेड़खानी के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : May 10, 2023, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details