आगरा:जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद हो गया. पीड़ित का आरोप है कि उसकी बाइक में पेट्रोल कम डालने का विरोध करने पर सेल्समैनों एवं संचालक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान पति को बचाने आई उसकी गर्भवती पत्नी के साथ भी मारपीट की गई. अब पीड़ित दंपति ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
रामकेश पुत्र भागीरथ निवासी रामनरी पोखर थाना पिढौरा का आरोप है कि बुधवार को बाइक द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी सुख देवी के साथ कस्बा भदरौली बाजार में सामान खरीदने के लिए आया हुआ था. देर शाम को बाजार से सामान खरीदने के बाद घर वापस लौट रहे थे कि तभी अचानक से बाइक की पेट्रोल खत्म हो गई. युवक भदरौली के पास स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर पत्नी के साथ अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा. जहां पेट्रोल मशीन पर तैनात सेल्समैन ने बाइक में तय सीमा से कम पेट्रोल डाला. जिसका युवक रामकेश ने विरोध किया. जहां युवक एवं सेल्समैन के बीच कहासुनी हो गई. युवक का आरोप है कि जब पेट्रोल पंप संचालक से शिकायत की गई तो वहां मौजूद सेल्समैनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.