आगरा: जनपद के एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल सभी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. अप्रैल महीने की शुरुआत से लेकर अप्रैल माह के समाप्त होने तक अस्पताल कोविड मरीजों से खचाखच भरे थे. दूसरी तरफ मई की शुरुआत में भी कोविड मरीजों की संख्या बहुत थी, लेकिन प्रदेश में लगाए गये लॉकडाउन की वजह से धीरे धीरे कोविड मरीजों की संख्या कम होती चली गई. इसका नतीजा यह है कि आगरा के सभी अस्पतालों में बहुत ही कम कोविड के मरीज़ हैं और अस्पतालों में बेड भी खाली होने लगे हैं.
घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, अस्पतालों में खाली रहने लगे बेड - आगरा में कम हो रहे कोरोना के मरीज
कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम होने लगा है. हालात अब तेजी से काबू में आते नजर आ रहे हैं. आगरा जिले में भी अब सरकारी, प्राइवेट सभी अस्पतालों में बेड खाली रह रहे हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आयी है.
आगरा
दूसरी लहर में कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने हर स्तर पर काम किया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया, जिसका नतीजा यह है कि 25,503 संक्रमितों में से 24,697 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 के 388 मरीजों का उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें -Agra : उप स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा को लेकर हरकत में आया स्वास्थ विभाग, हटवाया अतिक्रमण