आगरा:जिले में कमिश्नर अनिल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार शाम कमिश्नरी सभागार में अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक हुई. इसमें शहर की जाम की समस्या, पेयजल आपूर्ति, प्रदूषण भू-गर्भजल और अन्य विकास कार्यों पर चर्चा हुई. कमिश्नर ने सीएमओ डॉ. आरसी पांडे को निर्देश दिए हैं कि बिना बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के हॉस्पिटल्स का नवीनीकरण नहीं किया जाए, जिससे निजी हॉस्पिटल संचालकों ने हड़कंप मच गया है.
बैठक में नगर आयुक्त निखिल टीकाराम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट को लेकर लगभग 2.25 लाख घरों में आरएफआई टैग लगाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी स्वच्छ नगर पोर्टल का प्रयोग नहीं हो रहा है. शीघ्र ही इसका कार्य प्रारम्भ होगा. इसके साथ ही आयुक्त ने जलापूर्ति एवं लीकेज का भी पोर्टल लॉच करने के निर्देश दिए, जिससे पानी की उपलब्धता और उपयोगिता की जानकारी मिल सके.
कमिश्नर अनिल कुमार ने बैठक में सीएमओ डॉ. आरसी पांडे को निर्देश दिए कि हॉस्पिटलों और नर्सिंग होम का नवीनीकरण तभी किया जाए. बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था देखी जाए. जो बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की शर्त पूरी नहीं करता है, उस हॉस्पिटल का नवीनीकरण न किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने इसकी सतत् निगरानी करने के भी निर्देश दिए, जिन हॉस्पिटल और नर्सिंग होम द्वारा लापरवाही बरती जाये, उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जाए.
कमिश्नर अनिल कुमार ने कहा कि यमुना किनारे रोड पर खड़े होने वाले ट्रकों से यातायात जाम की समस्या है. इसके लिए कमिश्नर ने जिलाधिकारी और एडीएम सिटी को निर्देश दिए हैं. जाम की समस्या का समाधान किया जाए. इसलिए ट्रांसपोर्ट नगर में खाली पडे़ स्थान को आवंटित करके ट्रकों का आवागमन वहीं से संचालित करें. कमिश्नर ने बैठक में नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि संजय प्लेस की सीवर समस्या और शहर के अन्य स्थानों की सीवर और एसटीपी के सम्बन्ध में जल निगम, जलकल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया. जल्द सीवर की समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया.
आगरा कमिश्नर का निर्देश, बिना बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के अस्पतालों का नवीनीकरण नहीं - आगरा कमिश्नर अनिल कुमार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कमिश्नर अनिल कुमार ने कमिश्नरी सभागार में बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि बिना बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के अस्पतालों का नवीनीकरण नहीं किया जाए. लापरवाही बरतने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.
कमिश्नर अनिल कुमार ने कमिश्नरी सभागार में बैठक की
नगर अधिकारियों ने बैठक में निगम क्षेत्र की संचालित 154 डेयरियां बंद कराने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी से जुर्माना भी वसूला गया है. इस पर कमिश्नर अनिल कुमार ने निर्देश दिए कि हटाई गई डेयरियों के फोटोग्राफ और रिकार्ड में रखा जाए.