उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा : कमिश्नर सहित राज्यमंत्री की पुत्रवधु कोरोना संक्रमित - आगरा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कमिश्नर और राज्यमंत्री की पुत्रवधु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच कराएगा.

etv bharat
कमिश्नर सहित राज्यमंत्री की पुत्रवधु कोरोना संक्रमित.

By

Published : Aug 4, 2020, 10:27 PM IST

आगरा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा करीब 1902 पहुंच गया है. मंगलवार दोपहर बाद आयी रिपोर्ट में राज्यमंत्री की पुत्रवधू, आगरा कमिश्नर अनिल कुमार, उनके परिवार के सदस्य और कार्यालय के लिपिक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. कमिश्नर और उनके परिवार को होम क्वारंटीन किया गया है. कमिश्नर ने हाल ही में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.

संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 100 लोगों की मौत भी हो चुकी है. साथ ही जिले में अब तक 1504 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में अब कोरोना के 298 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

मंगलवार को कमिश्नर आवास और कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम में रेंडम एंटीजन टेस्ट के लिए 28 लोगों का सैंपल लिया. आयी रिपोर्ट में आगरा कमिश्नर अनिल कुमार, उनकी मां, दो सुरक्षा गार्ड और एक लिपिक के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद कमिश्नर और उनके परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमिश्नर के संपर्क में आए हुए सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की सूची बनाकर सभी का सैंपल लिया.


वहीं राज्यमंत्री उदय भान सिंह की पुत्रवधू में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजमंत्री की पुत्रवधू कमला नगर स्थित आवास में रहती हैं. राज्यमंत्री के परिवार को भी सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details