आगरा: ताजनगरी में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यूपी में आगरा ऐसा जिला है, जहां पर अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को रोकने के लिए सरकार तमाम तरह के प्रयोग भी कर रही है.
इन्हीं प्रयोगों के क्रम में शासन ने डॉ. आरसी पांडे को आगरा के सीएमओ के पद पर तैनात किया है. अभी तक वह आगरा सीएमओ ऑफिस में ही ओएसडी के रूप में तैनात थे. वहीं अपर निदेशक आगरा मंडल के पद पर डॉ. अविनाश कुमार सिंह को तैनात किया गया है. वह भी अभी तक ओएसडी के रूप में ही कार्य कर रहे थे. आगरा में बढ़ती हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इन दोनों की नवीन तैनाती का कारण बताया जा रहा है.
दरअसल, पूर्व आगरा सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स द्वारा कोरोना को लेकर किए जा रहे तमाम प्रयास विफल हो रहे थे. इसके साथ ही साथ बीते दिनों आगरा के मेयर द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी गई चिट्ठी वायरल हो गई थी. आगरा में कोरोना वायरस की बढ़ती हुई संख्या और आगरा की वास्तविक स्थिति को लेकर यह पत्र लिखा गया था. इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग आगरा को लेकर चिंतित था, जिसके बाद बड़े बदलाव की उम्मीद काफी समय से की जा रही थी.
पूर्व आगरा सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स को डीएम ऑफिस और पूर्व अपर निदेशक डॉ. एके मित्तल को मंडलायुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है. ये दोनों ही अधिकारी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे थे. उन्हें सेवानिवृत्त तक पद पर रखने के लिए आरसी पांडे को सीएमओ कार्यालय में ओएसडी और डॉ. अविनाश कुमार सिंह को निदेशक मंडल कार्यालय में ओएसडी बनाया गया था. 30 जून के बाद इन दोनों अधिकारियों को सीएमओ और अपर निदेशक के पद पर तैनात करने के लिए आदेश जारी किए गए थे, लेकिन आगरा की स्थिति अनियंत्रित होने के बाद सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है. इसमें इन दोनों अधिकारियों को तत्काल ही अपनी सेवाएं देने के लिए कहा गया है.