आगराःकोरोना संक्रमण ने ताजनगरी में सोमवार को अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. आगरा में 111 कोरोना संक्रमित एक साथ मिले हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 4153 हो गई है. वहीं, एक संक्रमित ने एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 115 हो गया है. सोमवार को सबसे ज्यादा दीवानी में 12 से ज्यादा लोग संक्रमित आए हैं. इसलिए जिला न्यायधीश ने दीवानी को 48 घंटे तक बंद रखने का आदेश दिया है.
आगरा में हर दिन कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. शहर और देहात में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि सोमवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. ताजगंज निवासी 45 वर्षीय संक्रमित गुर्दा रोगी था. उसकी डायलिसिस चल रही थी. संक्रमित होने के साथ ही उसे निमोनिया हो गया. उसका एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था, जहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. अब जिले में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 115 हो गया है.
दीवानी में सोमवार को दो न्यायिक अधिकारी और एक कर्मचारी के साथ ही 12 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे जिला न्यायाधीश मयंक कुमार जैन ने दीवानी को अस्थाई तौर पर 15 से 16 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. 15 सितंबर का कार्य अब 12 अक्टूबर 2020 को होगा. वहीं 16 सितंबर के सभी कार्य 13 अक्टूबर 2020 को किए जाएंगे. 17 सितंबर को जब दीवानी खुलेगी तो गेट नंबर एक और गेट नंबर चार से ही आवागमन होगा. गेट नंबर 2 और 3 पूर्ण रूप से बंद रहेंगे.