उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra Chemical Factory Fire : जिन्दा जल गया था कर्मचारी, सीढ़ियों के नीचे मिला शव - केमिकल फैक्ट्री में जिन्दा जल गया कर्मचारी

आगरा में बीते मंगलवार को थाना रकाबगंज क्षेत्र स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से जिंदा जले एक कर्मचारी का शव आज बरामद हुआ है. पुलिस के अनुसार कर्मचारी की शिनाख्त ताजगंज निवासी कृष्णा के रूप में हुई है. कृष्णा यहां काफी दिनों से काम करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 2:19 PM IST

Agra Chemical Factory Fire : जिन्दा जल गया था कर्मचारी, सीढ़ियों के नीचे मिला शव.

आगरा :बीते 11 अप्रैल को थाना रकाबगंज क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के पास एक बिल्डिंग में संचालित केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी. फैक्ट्री से बुधवार को एक फैक्ट्री कर्मचारी का जला हुआ शव बरामद हुआ है. कर्मचारी की शिनाख्त ताजगंज निवासी कृष्णा के रूप में हुई है. कर्मचारी कृष्णा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था. केमिकल फैक्ट्री मधुनगर के देवरी रोड निवासी राजेश की है. राजेश ने विनोद जरारी से किराये पर बिल्डिंग ले रखी थी. जिसमें नियमों को ताक पर रखकर केमिकल फैक्ट्री संचालित थी. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


बता दें, आगरा जिले के थाना रकाबगंज क्षेत्र के सब्जी मंडी इलाके के नजदीक बीते मंगलवार को एक बिल्डिंग में संचालित केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाकों के साथ आग लग गई थीं. उसमें बुधवार कर्मचारी का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. कर्मचारी की शिनाख्त ताजगंज निवासी कृष्णा (20) के रूप में हुई है. कृष्णा के भाई पंकज ने बताया कि कृष्णा काफी समय से इस केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहा था. हमें सूचना मिली कि केमिकल की फैक्ट्री में आग लग गई है तो हमने सोचा कि कृष्णा फैक्ट्री से जान बचाकर भाग गया होगा . कृष्णा के फोन पर शाम 6 बजे तक हमने लगातार कॉल किया. हमने सोचा की दहशत में कृष्णा कॉल नहीं उठा रहा होगा, रात तक घर आ जाएगा, लेकिन सुबह पता लगा कि फैक्ट्री के अंदर बने गोदाम की सीढ़ियों के नीचे एक युवक का झुलसा हुआ शव मिला हैं. हमने शव की पहचान कर अपने भाई कृष्णा को पहचान लिया.

आग लगने के बाद बिल्डिंग में हुआ था धमाका :सब्जी मंडी इलाके में स्थित केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें केमिकल फैक्ट्री में आग लगते वक्त जोरदार धमाका होता दिख रहा है. धमाके की वजह से दीवार भी टूट गई. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि केमिकल फैक्ट्री में कितनी भीषण आग लगी थी. जिसमें कृष्णा की जिन्दा जलकर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : जगनेर कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पति के एनकाउंटर की सूचना पर पत्नी ने कर ली थी आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details