आगरा :आगरा कैंट रेलवे स्टेशन करीब 900 करोड़ रुपये के बजट से विश्व स्तरीय स्टेशन बनेगा. मप्र की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जैसी सुविधाएं यहां पर भी यात्रियों को मिलेंगी. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल ने इसकी कवायद शुरू की है. इसको लेकर आगरा कैंट स्टेशन के नए मॉडल और डिजाइन पर अंतिम फैसला हो रहा है. जैसे ही डिजाइन फाइनल होगी. आगरा कैंट स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित होना शुरू हो जाएंगी. रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया है कि हर दिन ताजमहल देखने के लिए हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. आगरा कैंट स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव है. भविष्य की महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन भी यहां से हो सकता है. इसलिए, रेलवे आगरा कैंट स्टेशन को विकसित कर रहा है. जिससे अत्याधिक ट्रेनों के साथ ही यात्रियों को यहां पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएं.
बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार गुरुवार को देर शाम आगरा आए. उन्होंने आगरा मंडल परिक्षेत्र के सांसदों के साथ वार्षिक बैठक की. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आगरा मंडल परिक्षेत्र में स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरंतर विकास किया जा रहा है. नई लाइनों के सर्वेक्षण, निर्माण, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन एवं विद्युतीकरण का काम निरंतर जारी है. उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि 'आगरा कैंट स्टेशन का जल्द ही रीडेवलपमेंट होगा. इसके डीपीआर पर काम चल रहा है. डीपीआर मंजूर होते ही टेंडर जारी होगा. आगरा कैंट स्टेशन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन और गांधीनगर स्टेशन की तर्ज पर एयरपोर्ट जैसा डिजाइन करके तैयार करने की योजना है. उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा मंडल के एक दर्जन छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. बैठक से पहले आगरा डीआरएम आनंद स्वरूप ने आगरा रेल मंडल की उपलब्धियों का पावर पोइंट प्रजेंटेशन दिया.'