उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेरिटेज और मुगलिया लुक में नजर आएगा आगरा कैंट स्टेशन

ताजमहल से पहले पर्यटक स्टेशन की ओर आकर्षित हों, इसके लिए रेलवे ने स्टेशन की तस्वीर बदलने की योजना तैयार की है. स्टेशन को हेरिटेज और मुगलिया लुक दिया जाएगा. स्टेशन के बाहर स्थित नेशनल फ्लैग के पास दो फाउंटेन भी बनाए जा रहे हैं.

etv bharat
हेरिटेज लुक में दिखेगा आगरा कैंट स्टेशन.

By

Published : Dec 9, 2019, 12:44 PM IST

आगरा:कैंट स्टेशन की तस्वीर जल्द ही बदली नजर आएगी. यात्रियों को यहां पर विदेशों की तरह हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी. एयरपोर्ट की तरह ही स्टेशन के बाहर स्थित नेशनल फ्लैग के पास दो फाउंटेन भी बनाए जा रहे हैं. स्टेशन का लुक हैरिटेज और मुगलिया नजर आएगा. 15 अगस्त, 26 जनवरी, ईद, दीपावली, होली समेत अन्य विशेष अवसर पर भी आगरा कैंट स्टेशन उसी त्योहार के रंग में रंगा नजर आएगा.

हेरिटेज लुक में दिखेगा आगरा कैंट स्टेशन.


आगरा कैंट स्टेशन को दिया जा रहा मुगलिया लुक
आगरा मुगल सल्तनत का केंद्र रहा है. आगरा मुगलों की राजधानी रहा है. यहां से अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब ने शासन किया. आगरा में मुगल काल में बनाई गई मोहब्बत की निशानी ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और अकबर का मकबरा स्थित है. इन्हें देखने के लिए हर दिन हजारों घरेलू और विदेशी पर्यटक प्रतिदिन आते हैं. जब पर्यटक ट्रेन से आगरा कैंट स्टेशन आएं तो उन्हें ताजमहल से पहले ही स्टेशन पर मुगलिया सल्तनत का प्रतिबिंब देखने को मिले. इसलिए रेलवे की ओर से आगरा कैंट स्टेशन की तस्वीर बदली जा रही है. इस पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें आगरा कैंट स्टेशन को मुगलिया और हेरिटेज लुक दिया जा रहा है.


बनाया जा रहा है फाउंटेन और ग्रीन पैच
फोरमैन योगेश ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन के मेन गेट के बाहर स्थित तिरंगे के पास दो बड़े फाउंटेन लगाए जा रहे हैं. इसके आस-पास ग्रीन पैच बनाया जाएगा. पूरी एरिया में लाइटिंग भी की जाएगी.


विशेष दिन पर उसी की रंग में दिखेगा स्टेशन
रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि यहां पर देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. कैंट स्टेशन का मुख्य द्वार भी दो मंजिला बनाया जाएगा. मुगल आर्किटेक्ट की मदद से द्वार तैयार कराया जाएगा. नए दो मंजिला भवन को मुगल और हेरिटेज लुक दिया जाएगा. स्टेशन के अंदर और बाहर ग्रीन पैच डेवलप करेंगे. त्योहार और विशेष अवसर पर जैसे 15 अगस्त, 26 जनवरी, ईद, दीपावली और अन्य त्योहारों पर विशेष रंगीन लाइटों से स्टेशन जगमग होगा. इसकी भी पूरी व्यवस्था की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- आगरा: ताज व्यू पॉइंट से ताज का दीदार हुआ महंगा, समय में भी बदलाव

कैंट स्टेशन के मुख्य द्वार को बदलने के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया को भी डेवलप किया जाएगा. गेट के बाहर पार्किंग हटाकर पुराने पार्सल हाउस की ओर शिफ्ट की जाएगी. कोई भी वाहन गेट की ओर नहीं आएगा. पार्किंग भी व्यवस्थित होगी. ऑटो स्टैंड भी शिफ्ट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details