आगरा : ताजनगरी के आगरा कैंट जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ट्रेनों में चोरी जैसी वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के दो सदस्य फरार चल रहे थे. देर रात जीआरपी ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
ट्रेन के यात्रियों को दोनों बनाते थे अपना शिकार, GRP ने किया गिरफ्तार - दो चोर गिरफ्तार
आगरा कैंट जीआरपी ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दो में से एक चोर के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. दोनों चोर ट्रेन के यात्रियों को अपना शिकार बनाया करते थे.
जीआरपी ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर घूम रहे गैंग के दो शातिर चोरों को पकड़ा है. गिरफ्तार दोनों आरोपी चोरी करने की फिराक में आए हुए थे. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शातिर चोरों को खड़े देखा और पुलिस ने दोनों को पीछे से धर दबोचा. पकड़े गए युवक अनस और राशिद उर्फ मोनू की चेकिंग के दौरान ₹27900 नकद मिले. दो मोबाइल फोन भी इनके पास से बरामद किए गए. यह दोनों आगरा कैंट स्टेशन पर बड़ी चोरी करने की फिराक में थे. गिरफ्तार राशिद उर्फ मोनू पर पहले से 10,000 का इनाम घोषित है. गिरफ्तार चोर ट्रेन के यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे. यात्रा के दौरान ट्रेन में रात में सो रहे यात्रियों का बैग चोरी कर लिया करते थे.