आगरा: जिले में 34 सवारियों के साथ हाईजैक की गई बस को पुलिस ने इटावा से बरामद कर लिया है. बस हाईजैक होने के बाद करीब 15 घंटे तक मामले को लेकर प्रदेश में हड़कंप मचा रहा. बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हाईजैक बस इटावा के बलरइ थाना क्षेत्र के लखेरे कुआं के पास ढाबे पर खड़ी मिली. बस को मंगलवार रात 10.30 बजे आगरा के न्यू दक्षिणी बाइपास से हाईजैक कर लिया गया था. वहीं पुलिस को एक आरोपी का सीसीटीवी कैमरे से फोटो मिला है, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं.
मंगलवार रात बस हुई थी हाईजैक
बता दें कि डबरा (ग्वालियर, एमपी) निवासी चालक रमेश स्लीपर बस में 34 सवारियों को लेकर मंगलवार शाम गुरुग्राम से चला था. सवारियां मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज जानी थीं. मंगलवार रात 10.30 बजे दक्षिणी बाइपास पर रायभा टोल प्लाजा के पास जैसे ही बस पहुंची, तभी वहां पर दो कार सवार 8-9 युवक पहुंचे, जिन्होंने टोल प्लाजा पर खुद को फाइनेंसकर्मी बताकर बस को रुकवा लिया. चालक रमेश से बस से उतरने को कहा तो उसने बस आगे बढ़ा दी. इस पर कार सवारों ने पीछा कर मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाइपास पर बस को ओवरटेक कर रोक लिया. चालक और परिचालक को जबरन बस से नीचे उतारकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया और बस में चार साथी बैठ गए और खुद ही बस को चलाने लगे.