उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैश कलेक्शन कंपनी से 1.37 करोड़ लेकर फरार आरोपी की बाइक बरामद,भाई और दोस्त भी वारदात में थे शामिल - agra cash collection company case

आगरा में कैश कलेक्शन करने वाली ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Bricks India Pvt Ltd) का कर्मचारी कंपनी के 1.37 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

Etv Bharat
कंपनी का 1.37 करोड़ लेकर फरार आरोपी की बाइक पुलिस ने की बरामद

By

Published : Dec 30, 2022, 4:35 PM IST

आगराःजिले में 27 दिसबंर को ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 1.37 करोड़ लेकर फरार कर्मचारी की बाइक आगरा फोर्ट स्टेशन के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली. पुलिस के अनुसार आरोपी कर्मचारी ने लूट के पैसे में से अपने मामा के बेटे को भी हिस्सा दिया. पुलिस आरोपी और उसके ममेरे भाई की तलाश भी कर रही है.

गौरतलब है कि थाना रकाबगंज क्षेत्र में कंपनियों का कैश कलेक्शन करने वाली ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक कर्मचारी मंगलवार को कंपनी का पैसा जमा करने के लिए बैंक पहुंचा था. लेकिन, उसने कैश जमा नहीं किया. उसने बैग से पैसे निकालकर एक बोरे में भरा और अपने एक साथी के साथ बाइक से फरार हो गया है. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी कर्मचारी की बाइक आगरा फोर्ट स्टेशन के पास लावारिस हालत में बरामद की. हालांकि, वहां आस-पास सीसीटीवी कैमरे न होने से पुलिस को आरोपी से जुड़ा कोई और सुबूत नहीं मिला है.

सूत्रो के अनुसार पैसे लेकर फरार कर्मचारी विवेक सबसे पहले बिजली घर पहुंचा था. जहां उसने अपने मामा के बेटे को बुलाकर बोरे में से आधी रकम सौंपी, जिसने अपने दोस्त को सारे पैसे संभालकर रखने के लिए दे दिया. इसके बाद फिर वहां से सब फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपी कर्मचारी विवेक समेत उसके ममेरे भाई और उसके दोस्त की तलाश कर रही है.

बता दें कि आरोपी विवेक को पकड़ने के लिए रकाबगंज पुलिस ने सुल्तानपुरा आगरा कैंट से उसके परिजनों को भी उठाया था. पुलिस परिजनों से पूछताछ में कर रही है. वहीं, विवेक के खास रिश्तेदारों और दोस्तों की भी पुलिस ने संपर्क किया है. जिससे विवेक के पन्हागार की जानकारी मिल सके.

पुलिस ने आरोपी विवेक की बाइक लावारिस अवस्था में मिलने के बाद कयास लगा रही है कि वह आगरा फोर्ट स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागा है. फिलहाल पुलिस आगरा फोर्ट स्टेशन के सीसीटीवी खंगाल रही हैं. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, वारदात को अंजाम देने के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.

ये भी पढ़ेंःकैश कलेक्शन कंपनी का कर्मचारी 1.36 करोड़ रुपये लेकर फरार, एफआईआर दर्

ABOUT THE AUTHOR

...view details