आगरा: सीएम योगी समेत तमाम जिम्मेदार मंत्री व जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाने पर भी आगरा के बूट कारोबारियों की परेशानी कम नहीं हो रही है. पहले ही आगरा की 35 बूट फैक्ट्रियों पर ताले लटक गए हैं. हाल ही में सीआईएसएफ हेड क्वार्टर 13 ब्लॉक एनजीओ कॉम्पलेक्स दिल्ली से एक लाख आठ हजार ही एंकल टैक्नीकल बूट विद पीयू सोल का टेंडर निकला है. जेम पर निकले टेंडर में जो मानदंड लगाए गए हैं, उससे टेंडर में वही कम्पनियां शामिल हो सकती हैं, जिनका टर्नओवर 2500 लाख रुपए होगा.
इससे आगरा और कानुपर के घरेलू बूट उद्योग व्यापारियों के हाथ एक बार फिर निराशा लगी है. बता दें कि ईटीवी भारत ने आगरा और कानपुर की सभी बूट फैक्ट्रिरियों बंद होने पर एक खबर प्रसारित की थी. इसके बाद आगरा बूट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने बूट कारोबार को बचाने के लिए सीएम योगी से गुहार भी लगाई. आगरा के बूट कारोबारी सीएम योगी से मुलाकात भी किए और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया था.
इतना ही नही इन कारोबारियों ने अन्य जिम्मेदार मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. लेकिन उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ. बूट कारोबारियों की समस्या जस की तस बनी हुई है. अब सीआईएसएफ के बूट टेंडर से बाहर होने से आगरा और कानपुर के बूट कारोबारियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.