उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता से पुलिस ने की बदसलूकी, पिटाई का वीडियो आया सामने - भाजपा नेता को पुलिस ने पीटा

आगरा में नगर निकाय चुनाव के दौरान पुलिस द्वारा भाजपा नेता शशि कांत अवस्थी को पीटने और बदसलूकी करने का वीडियो सामने आया है. इसे लेकर नगर के भाजपा नेताओं में आक्रोश है.

BJP leader Shashi Kant Awasthi beaten by police
BJP leader Shashi Kant Awasthi beaten by police

By

Published : May 5, 2023, 9:11 AM IST

वायरल वीडियो

आगराःजिले में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ है. इस दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें भाजपा नेता शशि कांत अवस्थी और उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस पीटती और बदसलूकी करती नजर आ रही है. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद से जिले का भाजपा नेताओं में आक्रोश है. वीडियो थाना हरीपर्वत के चौकी घटिया आज़म खां मार्ग का बताया जा रहा है.

आरोप है कि भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष शशि कांत अवस्थी प्रत्याशी के सहयोगी के तौर पर पोलिंग बूथ पर जा रहे थे. तभी घटिया आज़म खा चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और उनसे बदसलूकी की. इस दौरान यह भी कहा गया कि सिपाही ने भाजपा नेता पर लाठी भांजी और चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह ने भी हाथापाई की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया.

कहा यह भी जा रहा है कि भाजपा नेता शशि कांत अवस्थी के साथ जब पुलिस बदसलूकी कर रही थी, तो पास में खड़े होकर एक युवक इसका वीडियो बनाने लगा. उसे देखकर चौकी इंचार्ज आगबूबला हो गया और उन्होंने थप्पड़ मारकर उसे भगा दिया. इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत भाजपा नेता शशिकांत अवस्थी ने पार्टी के शिर्ष नेतृत्व से भी की है. हालांकि, अभी तक इस मामले पर पुलिस का बयान सामने नहीं आया है.

नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ेंःबर्खास्त होगा स्कूल से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सिपाही, भेजा गया जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details