आगराःजिले में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ है. इस दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें भाजपा नेता शशि कांत अवस्थी और उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस पीटती और बदसलूकी करती नजर आ रही है. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद से जिले का भाजपा नेताओं में आक्रोश है. वीडियो थाना हरीपर्वत के चौकी घटिया आज़म खां मार्ग का बताया जा रहा है.
आरोप है कि भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष शशि कांत अवस्थी प्रत्याशी के सहयोगी के तौर पर पोलिंग बूथ पर जा रहे थे. तभी घटिया आज़म खा चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और उनसे बदसलूकी की. इस दौरान यह भी कहा गया कि सिपाही ने भाजपा नेता पर लाठी भांजी और चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह ने भी हाथापाई की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया.