आगराःभारतीय सेना ने अपनी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. सेना की भर्ती में पहले तीन चरण होते थे. इसमें पहला चरण फिजिकल फिटनेस टेस्ट और शारीरिक नाप का होता था. दूसरे चरण में मेडिकल परिक्षण और तीसरे चरण में लिखित परीक्षा होती थी, लेकिन भारतीय सेना ने अब भर्ती प्रकिया के अंतिम चरण को पहले कर दिया. भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब जीसीओ, आरओ और अग्निवीर भर्ती में सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा यानी ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) देना होगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों को ही फिटेनस की फिजीकल और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलावा भेजा जाएगा.
खुद भरें और जांचें अपनी पूरी डिटेल्सःआगरा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सुदेश भांगड़ा ने बताया कि हर दिन कार्यालय में ऐसे अभ्यर्थी आ रहे हैं, जिनसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में गलती हुई थी. अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए कार्यालय में एक हेल्प डेस्क बनाई गई है. यहां पर हर अभ्यर्थी की ऑनलाइन पंजीकरण में की गई लगती को सही किया जा रहा है. अभ्यर्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण में गलती की सबसे बड़ी वजह साइबर कैफे के संचालक पर निर्भर रहना है. अधिकतर अभ्यर्थी साइबर कैफे संचालक या ऑपरेटर से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराते हैं. यह ठीक है. मगर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अपनी एंट्री खुद चेक नहीं करते हैं, जिसकी वजह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में गलती होती है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में अपनी सभी डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लें, ताकि गलती न हो और उन्हें परेशान होना पडे़.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अपलोड वीडियो देखेंःआगरा सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सुदेश भांगड़ा का कहा कि सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं. यहां पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के अपलोड किए गए वीडियो को देखें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझें. इसके साथ ही नोटिफिकेशन को सही तरह से पढ़ें. क्योंकि, जैसे ही अभ्यर्थी अपनी पूरी डिटेल भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके अपलोड करता है. वैसे ही अभ्यर्थी की डिटेल डीजी लाॅकर में चली जाती है. इसके बाद उसमें सुधार करना बेहद मुश्किल है. इसलिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को सावधानी से और सही डिटेल के साथ भरें.
मदद को मोबाइल नंबर जारीःभारतीय सेना की तरफ से ऑनलाइन प्रक्रिया की दिक्कत दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. अभ्यर्थियों के संदेह दूर करने करने के लिए सहायता केंद्र भी बनाया है. ऑनलाइन परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नों के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 7996157222 पर कॉल कर सकते हैं. यह बदलाव बड़े पैमाने पर दलालों और अनुचित प्रथाओं के खतरे को समाप्त कर देगा.
नई भर्ती प्रक्रिया-
पूरी भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और स्वचालन.
बौद्धिक योग्यता और शारीरिक फिटनेस के बीच संतुलन हासिल करना.
उम्मीदवारों की कठिनाइयों को कम करना.
सीईई में उपस्थित होने के लिए सभी योग्य अभ्यर्थियों को समान अवसर प्रदान करना.