आगरा :डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं में नकल कराने के मामले को लेकर तीन परीक्षा केंद्र डिबार किए जाएंगे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कार्रवाई सचल दलों की रिपोर्ट के आधार पर की है. अब इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को दूसरे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देनी होगी. यह जानकारी विवि के कुलपित प्रो. आलोक कुमार राय ने दी.
दरअसल, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपित प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि, विश्वविद्यालय पारदर्शिता के साथ शैक्षिक वर्ष 2020-21 की मुख्य परीक्षाओं को करा रहा है. मुख्य परीक्षाओं में बनाए गए तीन परीक्षा केंद्र डिबार किए जाएंगे हैं. यहां पर सचल दलों को नकल होते मिली थी. सचल दल के प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर कृष्णा कॉलेज, बमरौली कटारा (आगरा), बौहरे नारायण सिंह आर्य महाविद्यालय, गढ़ी खांडा (बलदेव, मथुरा) और ममता डिग्री कॉलेज सादाबाद रोड, जलेसर (एटा) को डिबार किए जाने का फैसला किया गया है.
कुलपित प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि अब इन तीनों परीक्षा केंद्र को बदला जाएगा. इन तीनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की केवल एक परीक्षा और वहीं देनी होगी, इसलिए वहां पर सचल दल मौजूद रहेंगे. अगली परीक्षा किस महाविद्यालय में होगी, इसकी जानकारी जल्द ही परीक्षार्थियों को दी जाएगी. उनका कहना था कि यह निर्णय छात्र हित में लिया गया है.
इसे भी पढे़ं-सांसद बोले- वापस नहीं हुए कृषि कानून, तो उत्तर प्रदेश से भाजपा का होगा सफाया
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि, तीन परीक्षा केंद्रों को डिबार करने की रिपोर्ट बनाई जा रही है. साथ ही, जहां पर भी अव्यवस्थाएं मिल रही हैं, या शिकायत मिल रही हैं, उन परीक्षा केंद्रों की निगरानी और सख्त की गई है. नियंत्रण कक्ष से समन्वय बनाकर अब सचल दल भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा सचल दल की गाड़ी में रुपए फेंकने के मामले में उनका कहना था, कि विवि के इतिहास में पहली ऐसी घटना हुई है कि, सचल दल की गाड़ी में रुपए फेंकने की शिकायत मिली है. इस बारे में महाविद्यालयों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पहली बार किसी विश्वविद्यालय में सचल दल ने परीक्षा केंद्र पर गाड़ी पर फेंकी गई रकम जमा कराई है.