आगरा: आगरा से अजमेर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. रेलवे ने लॉकडाउन के कारण 8 महीने से बंद चल रही आगरा-अजमेर इंटरसिटी को 25 नवंबर से फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है. रेलवे ने अब इस गाड़ी का नाम बदलकर आगरा फोर्ट अजमेर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस कर दिया है. इसके साथ ही रेलवे की ओर से छह त्योहार स्पेशल ट्रेन बंद की जा रही हैं और छठ पूजा से लौट रहे लोगों के लिए छह स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही हैं. रेलवे की ओर से केरल एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया गया है.
यात्रियों के लिए खुशखबरी, आगरा-अजमेर इंटरसिटी 25 नवंबर से फिर चलेगी
आगरा से अजमेर जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है. रेलवे ने लॉकडाउन के कारण 8 महीने से बंद चल रही आगरा-अजमेर इंटरसिटी को 25 नवंबर से फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है.
यात्रियों के लिए खुशखबरी
आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि 04195 आगरा फोर्ट-अजमेर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 04196 अजमेर-आगरा फोर्ट स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 नवंबर से दोबारा शुरू हो रही है. यह ट्रेन आगरा फोर्ट से सुबह छह बजे चलेगी. दोपहर 12.45 बजे ट्रेन अजमेर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन अजमेर से दोपहर 2.55 बजे चलकर रात 9.40 बजे आगरा फोर्ट आएगी. आगरा से अजमेर जाने वाले यात्रियों को इससे सुविधा होगी. कोविड गाइडलाइन के तहत इस ट्रेन में यात्रियों को पहले से ही रिजर्वेशन करवाना होगा.
बलरामपुर के लिए यह ट्रेन
आगरा मंडल रेल पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा-अजमेर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अलावा रेलवे ने आगरा को एक और ट्रेन प्रदान दी है. यह ट्रेन ग्वालियर-बलरामपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन है. यह ट्रेन ग्वालियर से 25 नवंबर से हर बुधवार और बलरामपुर से 26 नवंबर से हर गुरुवार वाया आगरा चलेगी.
केरला एक्सप्रेस का टाइम बदला
रेलवे की ओर से केरला एक्सप्रेस के टाइम में बदलाव किया गया है. आगामी 30 नवंबर से नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम जाने वाली गाड़ी संख्या 02626 केरला एक्सप्रेस के टाइम में बदलाव किए गए हैं. केरला एक्सप्रेस नई दिल्ली से रात 8.10 बजे चलेगी, जो आगरा कैंट पर रात 10.20 बजे पहुंचेगी. यहां पर इसका पांच मिनट का ठहराव होगा. पहले यह ट्रेन दोपहर में 2.15 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर आती थी.
छह ट्रेन बंद और छह शुरू
भारतीय रेलवे की ओर से दीपावली और छठ पूजा को लेकर चलाई गई छह ट्रेनों को बंद करने का एलान किया गया है. यह ट्रेनें झांसी-बांद्रा, हज़रत निज़ामुद्दीन-बिलासपुर, हजरत निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम, नई दिल्ली-दुर्ग, हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर और एक दूसरी त्योहार स्पेशल ट्रेन है. जिसे रेलवे 30 नबंवर से बंद कर देगा. वहीं, छठ पूजा के बाद लौट रहे लोगों के लिए रेलवे ने छह ट्रेन शुरू करने की तैयारी की. यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन, कन्याकुमारी हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन, चेन्नई नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन और एक अन्य ट्रेन है.