उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अब ऐप के जरिये 'मोदी के मन की बात' सुन सकेंगे आगराइट्स

यूपी के आगरा में बुधवार को आकाशवाणी आगरा के उपनिदेशक रामशंकर और कार्यक्रम प्रमुख नीरज जैन ने अन्य अधिकारियों के साथ आकाशवाणी कार्यालय में ऐप की विधिवत शुरुआत की है. आकाशवाणी आगरा अब ऐप के माध्यम से भी सुना जा सकेगा. यह ऐप प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

आकाशवाणी आगरा ने लांच किया ऐप.

By

Published : Jul 31, 2019, 11:48 PM IST

आगरा:ताजनगरी आगरा के बाशिंदे अब मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करके मोदी के मन की बात सुन सकेंगे. आकाशवाणी आगरा को लोग अब ऐप के माध्यम से भी सुन सकेंगे. बुधवार को आकाशवाणी कार्यालय में ऐप की विधिवत शुरुआत की गई. इस दौरान आकाशवाणी कार्यालय में आकाशवाणी आगरा के उपनिदेशक रामशंकर और कार्यक्रम प्रमुख नीरज जैन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

आकाशवाणी आगरा ने लांच किया ऐप.

मोबाइल पर सुनेंगे आकाशवाणी-

  • जनपद में 1989 से आकाशवाणी आगरा प्रसारित हो रहा है.
  • आठ जनपदों में सुबह 5 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक आकाशवाणी कई कार्यक्रम प्रसारित करता है.
  • इसको आगे बढ़ाते हुए आकाशवाणी आगरा अब इंटरनेट पर भी सुनाई देगा.
  • प्लेस्टोर पर newsonair live ऐप डाउनलोड कर अब लोग आकाशवाणी आगरा को सुन सकते हैं.
  • पीएम के मन की बात के अब तक के सारे एपिसोड भी ऐप पर देखे जा सकते हैं.
  • अब तक ऐप से 65 चैनलों को जोड़ा जा चुका है. इस ऐप से रेडियो की क्वालिटी बहुत बढ़ जाती है.
  • अधिकारियों का कहना है कि अभी कई अच्छे कार्यक्रम प्रसारित हो रहे हैं और भविष्य में और किये जायेंगे.
  • इंटरनेट के माध्यम से अब आकाशवाणी आगरा का दायरा बढ़ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details