आगरा:भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही है. अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया देखने के लिए एडीजी सेना भर्ती (यूपी व यूके) मेजर जनरल मनोज तिवारी आगरा पहुंचे. उन्होंने शनिवार सुबह भर्ती स्थल पर पूरी प्रक्रिया देखी और अग्निवीर बनने आए युवाओं से बातचीत की. इसके साथ ही मीडिया से रूबरू होने पर एडीजी सेना भर्ती (यूपी व यूके) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने अग्निवीर रैली भर्ती पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यूपी में अभी गोरखपुर और अमेठी में अग्निवीर रैली भर्ती होनी है. देश की सेना की बात करें तो सबसे ज्यादा यूपी और उत्तराखंड के युवा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जल, थल और वायु तीनों सेना में महिलाएं भी सेवाएं दे रही हैं. अग्निवीर में अभी महिला की भर्ती सेना पुलिस में हो रही है. लेकिन, भविष्य में अन्य विंग में भी महिलाओं की भर्ती होगी. इस बारे में सेना काम कर रही है.
बता दें कि आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेना की अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर की भर्ती रैली चल रही है. अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर बनने के लिए आगरा समेत 12 जिलों के 46 हजार युवाओं ने आवेदन किया था. इसमें से करीब 13 हजार युवा ने लिखित परीक्षा पास की. इन 13 हजार अभ्यर्थियों की चार दिसंबर से आगरा में भर्ती हो रही है.
इन जिलों के युवा भर्ती में शामिल
आगरा, अलीगढ़, एटा, इटावा, झांसी, ललितपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, हाथरस, जालौन और कासगंज
देश सेवा का बेहतर मौका
एडीजी सेना भर्ती (यूपी व यूके) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बताया कि सेना देश का बेहतर मौका है. इसलिए, युवा अच्छी तरह से तैयारी करें. अग्निवीर बनकर देश सेवा करें. उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती के लिए युवाओं को अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. जब फिजिकली फिट होंगे तो ही सेना में भर्ती हो सकते हैं. सेना में भर्ती होने के लिए लिखित के साथ ही फिजिकल परीक्षा भी पास करनी होती है. इसके बाद ही मेरिट बनती है.
मेजर जनरल ने देखी भर्ती प्रक्रिया