उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा की ओर बढ़ रहा टिड्डी दल, प्रशासन ने किसानों के लिए जारी किया अलर्ट

राजस्थान में फसलों को चट करने वाला टिड्डी दल आगरा की ओर बढ़ रहा है. इसको लेकर कृषि विभाग ने किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है.

By

Published : May 21, 2020, 5:17 PM IST

agra news
राजस्थान

आगराःपाकिस्तान से टिड्डी दलों ने राजस्थान की सीमा में प्रवेश किया था. इसके बाद से टिड्डी दल लगातार यूं ही किसानों की फसलों को तबाह करते हुए आगे बढ़ते चले आ रहे हैं. टिड्डी दल के आगरा आने की संभावना से कृषि विभाग, जिला प्रशासन और किसानों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

किसान सतर्क हो जाएं
जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ.रामप्रवेश की ओर से जिले के किसानों को सतर्क करते हुए पत्र जारी किया है. कृषि विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया है. पत्र में लिखा है कि आगरा के समीपवर्ती प्रदेश राजस्थान के दौसा तक टिड्डी दल पहुंच गया है. यह दल तेजी से आगरा की ओर बढ़ रहा है. टिड्डी दल एक दिन में 100 से 150 किलोमीटर तक उड़ सकता है. यह टिड्डियां हरी फसलों, सब्जियों, बाग और बगीचों में एक साथ झुंड में बैठकर पौधों की पत्तियों को खा कर नष्ट कर देते हैं.

ऐसे करें बचाव
जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. रामप्रवेश ने बताया कि टिड्डी दल से बचाव के लिए किसान अपने खेतों में खड़ी हरी फसलों, सब्जियों, बाग और बगीचों के पेड़ और पौधों पर क्लोरोपायरीफास 50% या डेल्टामैथिन 28 % या प्रियानिल 5% की एक मिलीलीटर दवा को प्रति लीटर पानी में घोलकर हाई वॉल्यूम स्प्रेयर से स्प्रे करें. इसके साथ ही टिड्डी दल आने पर धुआं करें. थाली या ढोल पीटकर भी टिड्डी दल को भगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details