आगराःजिले में शुक्रवार को दो बहनों के बीच देर रात बेटी को साथ ले जाने को लेकर मारपीट हो गयी. सड़क पर हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामा की वीडियो भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना ताजगंज के बसई चौकी क्षेत्र निवासी पिंकी अपने पति प्रदीप के साथ रहती हैं. देर रात पिंकी, पति प्रदीप और बेटी प्रियांशी और बहन मोना एक साथ नाई की मंडी स्थित एक होटल में खाना खा रहे थे. खाना खाने के बाद जब पिंकी बेटी प्रियांशी को अपने साथ लेकर जाने लगी. तभी बहन मोना प्रियांशी को ले जाने का विरोध करने लगी. मोना (मौसी) का कहना था कि बेटी प्रियांशी काफी समय से उसके साथ रह रही है. इस बात को लेकर दोनों बहनों में बीच सड़क पर मारपीट हो गयी. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया.