उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Agra News: स्टांप वेंडर कार्यालय से 10 लाख रुपये चोरी मामले में 2 भाई गिरफ्तार, चाचा फरार - आगरा में 10 लाख रुपये की लूट का खुलासा

आगरा में स्टांप वेंडर कार्यालय ( stamp vendor office) से 10 लाख रुपये की चोरी का खुलासा कर पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले गिरफ्तार आरोपियों का चाचा फरार है.

सुचेता कट से गिरफ्तार
सुचेता कट से गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2023, 2:52 AM IST

आगराः जनपद में बीते 18 जनवरी को स्टांप वेंडर के कार्यालय से बैग चोरी कर भागे अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार 4 लोगों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई थी, जिसमें 2 सगे भाई भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 84 हजार 500 रूपए भी बरामद किये गये हैं.

डीसीपी सिटी जोन विकास कुमार ने बताया कि थाना शाहगंज पुलिस ने बीते 18 जनवरी को तहसील सदर में हुई स्टांप वेंडर मुस्ताक के कार्यलय से 10 लाख की नगदी से भरा बैग चोरी कर भागे शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी ने बताया कि इस चोरी की वारदात में कुल 4 लोग शामिल थे. जिसमे 2 सगे भाई विशाल गोस्वामी उर्फ ज्वाला हाल और शिवम गोस्वामी हाल शामिल हैं. दोनों भाई अलग अलग जगहों पर रहते थे. एक फिरोजाबाद शहर में किराए पर जबकि दूसरा नगला परसोती देवरी रोड फिरोजाबाद में रहता था. पुलिस ने दोनों सगे भाईयों को गुरुवार को सुचेता कट से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस चोरी में गिरफ्तार आरोपियों का चाचा धर्मेंद्र गोस्वामी और उसकी पहचान का एक अन्य बदमाश भी शामिल थे. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

डीसीपी ने बताया कि दोनों सगे भाई पूर्व में भी तहसील सदर में कई चोरियों को अंजाम चुके थे. लेकिन पुलिस को शिकायत प्राप्त न होने के चलते बच जाते थे. सभी आरोपियों ने स्टांप वेंडर मुस्ताक से 10 लाख रुपये की नगदी भरा हुआ बैग लेकर ऑटो से ईदगाह कटघर की ओर भागे थे. इसके बाद वहां उनके चाचा धर्मेंद्र गोस्वामी बैग लेकर चले गये थे. जहां चोरी की रकम का बंटवारे में दोनों सगे भाई विशाल और शिवम के हिस्से में डेढ़ लाख रुपये की रकम आई थी. बाकी का पैसा चाचा धर्मेंद्र और उसका पहचान वाला बदमाश साथ ले गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 84 हजार 500 रुपये बरामद हुए हैं. चोरी को अंजाम देने वाले विशाल गोस्वामी के खिलाफ आगरा और मथुरा में लूट,चोरी समेत छिनैती की धाराओं में 16 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, अन्य आरोपियों का पुलिस अपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही हैं.


यह भी पढ़ें- Pilibhit Farmer Murder: खेत में खून से लथपथ मिला किसान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details