आगराःआगरा में 12 जिलों के युवाओं ने अग्निवीर की रैली भर्ती में दमखम दिखाया था. फिजिकल और मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण रहे 3,440 अभ्यर्थियों की 15 जनवरी को लिखित परीक्षा होनी है. लिखित परीक्षा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी, जिसकी तैयारी सेना की ओर से की जा रही है. सेना ने बढ़ते कोरोना को देखते हुए लिखित परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके मुताबिक, बिना मास्क लगाए किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
बता दें कि आगरा में आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में भारतीय सेना की अग्निवीर रैली भर्ती की शारीरिक परीक्षा 20 सितंबर से 10 अक्टूबर-2022 में हुई थी. इसमें 12 जिलों के 1.75 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराकर दमखम दिखाया था. इसमें 3,440 चयनित अभ्यर्थियों की अब मुख्य लिखित परीक्षा 15 जनवरी को एकलव्य स्टेडियम में होनी है. मुख्य लिखित परीक्षा के लिए आगरा पहुंचने वाले 12 जनपदों के चयनित अभ्यथियों की 14 जनवरी की आधी रात से स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा.
भर्ती अधिकारी कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि 'शारीरिक परीक्षा में चयनित आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर एवं मैनपुरी के अभ्यर्थियों की आगामी 15 जनवरी को लिखित परीक्षा होनी है. लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रवेश 14 जनवरी की आधी रात से परीक्षा केंद्र एकलव्य स्टेडियम के बाहर उपस्थित होना होगा'.