आगरा:सेना में अग्निवीर बनने के लिए 12 जिलों के 13 हजार युवा दौड़ लगायेंगे. सेना की ओर से भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती का शिड्यूल (Agniveer Recruitment 2023 in Agra ) भी जारी कर दिया है. पहली बार सेना में भर्ती होने वाले युवाओं की लिखित परीक्षा हुई. जिसमें पास युवा को फिजिकल एग्जाम के लिए बुलावा भेजा गया है. आगरा में अग्निवीर भर्ती के लिए एकलव्य स्टेडियम में 4 से 16 दिसंबर तक शारीरिक परीक्षा में करीब 13 हजार युवा शामिल होंगे. इसके लिए स्टेडियम में तैयारियां की गई हैं.
Agniveer Recruitment 2023: आगरा में 12 जिलों के 13 हजार अभ्यर्थी लगायेंगे दौड़, देखें भर्ती का पूरा शिड्यूल देखें - भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती का शिड्यूल (Agniveer Recruitment 2023 in Agra) जारी किया गया है. सेना में अग्निवीर बनने के लिए आगरा में 12 जिलों के 13 हजार युवा दौड़ लगायेंगे.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 2, 2023, 9:38 AM IST
आगरा में बीते साल अग्निवीर भर्ती परीक्षा आगरा दिल्ली हाईवे पर स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में हुई थी. उस भर्ती में एक लाख युवाओं ने शारीरिक परीक्षा दी थी. इससे हाईवे पर भी जाम लगा था. इसके बाद भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती में बदलाव किया. जिसके चलते सेना ने अग्निवीर भर्ती के नियम में बदलाव कर शारीरिक परीक्षा से पहले लिखित परीक्षा अनिवार्य कर दी.
आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस करेगी निगरानी: भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती में खुफिया एजेंसियों की नजर रहेगी. जिसको लेकर आर्मी इंटेलिजेंस और आगरा पुलिस अलर्ट हो गयी है. क्योंकि, पहले फर्जी दस्तावेज से सेना भर्ती में सेंधमारी करने वाले 100 से अधिक अभ्यर्थी और 120 से अधिक अभ्यर्थी स्टेराॅयड का प्रयोग करते हुए पकड़े गए थे. इसलिए, ऐसे अभ्यर्थी के साथ ही दलाल को लेकर पुलिस व खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं.
- 4 से 6 दिसंबर तक सभी जिलों के ट्रेंडसमैन, तकनीकी व क्लर्क पद के अभ्यर्थी
- 6 दिसंबर को ललितपुर जिले के सामान्य ड्यूटी अभ्यर्थी
- 7 दिसंबर को कासगंज व अलीगढ़ जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी
- 8 दिसंबर को एटा व मैनपुरी के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी
- 9 दिसंबर को मथुरा व फिरोजाबाद के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी
- 10 दिसंबर को मथुरा के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित
- 11 दिसंबर को आगरा व जालौन के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी
- 12 दिसंबर को आगरा व झांसी के जनरल ड्यूअी अभ्यर्थी
- 13 दिसंबर को हाथरस व इटावा के जनरल ड्यूटी अभ्यर्थी
- 14 से 16 दिसंबर तक मेडिकल व दस्तावेजों का सत्यापन