उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेहताब बाग में एक शख्स का कार के साथ फोटो वायरल, इससे पहले पर्यटकों के योग का वीडियो हुआ था वायरल - ताजमहल में वायरल फोटो

ताजमहल में नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन कोई वीडियो वायरल हो रहा है तो कोई फोटो. मेहताब बाग में एक शख्स कार के साथ फोटो (Man with Car in Mehtab Bagh) खिंचवा रहा है. यह फोटो वायरल हो रही है. वहीं, एएसआई के अधिकारी इसे पुरानी फोटो वायरल होना बता रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 8:48 PM IST

आगरा:भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की स्मारकों की सुरक्षा व्यवस्था फेल है. पहले ताजमहल में नियमों की अवहेलना करने के वीडियो वायरल हुए थे और मंगलवार को ताजमहल के पार्श्व स्थित मेहताब बाग का मामला सामने आया है. मेहताब बाग के अंदर एक युवक कार लेकर घुस गया. उसने कार के साथ फोटो भी खिंचवाया. उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे एएसआई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

बता दें कि ताजमहल का दीदार करने देश और दुनिया से हजारों पर्यटक हर दिन पहुंचते हैं. ताजमहल की व्यवस्थाएं एएसआई के जिम्मे तो सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ के जिम्मे है. लेकिन, आए दिन ताजमहल में नियमों की अनदेखी के कारण फोटो और वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी ताजमहल परिसर में नमाज तो कभी कोई फोटो सामने आती है. अभी बीते दिनों ताजमहल के मुख्य गुम्मद और रायल गेट के बाहर योग करने के वीडियो वायरल हुए. मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जो मेहताब बाग में कार का है. इसका फोटो सामने आया है. इसमें एक युवक दिख रहा है. उनके पीछे ताजमहल भी दिखाई दे रहा है.

बता दें कि मेहताब बाग संरक्षित स्मारक और गार्डन है. इसमें कोई भी वाहन ले जाना और कोई भी व्यवसायिक गतिविधि करने पर रोक है. मेहताब बाग पुलिस चौकी के आगे कोई भी वाहन नहीं जा सकता है. इसके बाद भी मेहताब बाग स्मारक में कार अंदर कैसे पहुंच गई. इतना ही नहीं, कार के साथ फिर फोटोग्राफी की गई.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल का कहना है कि जो फोटो वायरल हो रहा है, वो पुराना है. यह जून 2023 योग दिवस का है. योग दिवस पर कुछ जरूरी सामान पहुंचाने के लिए कर्मचारी अपनी कार लेकर स्मारक परिसर में गया था. लेकिन, जिस तरह से फोटो शूट कर पोस्ट किया गया है, वो गलत है. प्रतिबंधित एरिया का है. इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:ताजमहल में फिर महिला पर्यटकों ने मेन गेट पर किया योग, टूटी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन, VIDEO

यह भी पढ़ें:ताजमहल पर योग का VIDEO वायरल, पर्यटक कर रहा शीर्षासन, ASI जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details