आगरा:भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की स्मारकों की सुरक्षा व्यवस्था फेल है. पहले ताजमहल में नियमों की अवहेलना करने के वीडियो वायरल हुए थे और मंगलवार को ताजमहल के पार्श्व स्थित मेहताब बाग का मामला सामने आया है. मेहताब बाग के अंदर एक युवक कार लेकर घुस गया. उसने कार के साथ फोटो भी खिंचवाया. उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे एएसआई की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
बता दें कि ताजमहल का दीदार करने देश और दुनिया से हजारों पर्यटक हर दिन पहुंचते हैं. ताजमहल की व्यवस्थाएं एएसआई के जिम्मे तो सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ के जिम्मे है. लेकिन, आए दिन ताजमहल में नियमों की अनदेखी के कारण फोटो और वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी ताजमहल परिसर में नमाज तो कभी कोई फोटो सामने आती है. अभी बीते दिनों ताजमहल के मुख्य गुम्मद और रायल गेट के बाहर योग करने के वीडियो वायरल हुए. मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जो मेहताब बाग में कार का है. इसका फोटो सामने आया है. इसमें एक युवक दिख रहा है. उनके पीछे ताजमहल भी दिखाई दे रहा है.
बता दें कि मेहताब बाग संरक्षित स्मारक और गार्डन है. इसमें कोई भी वाहन ले जाना और कोई भी व्यवसायिक गतिविधि करने पर रोक है. मेहताब बाग पुलिस चौकी के आगे कोई भी वाहन नहीं जा सकता है. इसके बाद भी मेहताब बाग स्मारक में कार अंदर कैसे पहुंच गई. इतना ही नहीं, कार के साथ फिर फोटोग्राफी की गई.