आगराःताज नगरी में 16 वर्षीय किशोरी से उसका भाई ही दुष्कर्म करता था. उससे बचने के लिए वह भागी तो एक महिला ने उसे देह व्यापार में धकेल दिया. कोई किशोरी को गर्भवती अवस्था में सड़क पर छोड़कर चला गया तो चाइल्ड लाइन ने उसे आशा ज्योति केंद्र पहुंचाया. अब वादी न मिलने के कारण सात दिन बीतने के बावजूद उसका मुकदमा दर्ज नहीं हो पा रहा है.
16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि सबसे पहले भाई ने उसका शारीरिक शोषण किया. इस वजह से उसने अपना घर छोड़ दिया. बस्ती की रहने वाली पिंकी नाम की महिला ने उसे देह व्यापार में धकेल दिया. दो सौ से तीन सौ रुपए में उसका शारीरिक शोषण होता था.
पहले भाई करता था दुष्कर्म, घर से भागी तो देह व्यापार में फंस गई...अब वादी न होने से मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा - child line
आगरा में एक किशोरी से उसका भाई ही दुष्कर्म करता था. घर से भागकर वह एक महिला के पास पहुंची तो उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया. लावारिस हालत में मिलने पर किशोरी को चाइल्ड लाइन ने आशा ज्योति केंद्र पहुंचाया. अब वादी न मिलने के कारण उसका मुकदमा दर्ज नहीं हो पा रहा है.
आगरा की दुष्कर्म पीड़िता वादी न मिलने के कारण दर्ज नहीं कर पा रही मुकदमा.
एक हफ्ते पहले किशोरी थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत लावारिस अवस्था में मिली. पुलिस और चाइल्ड लाइन ने किशोरी को आशा ज्योति केंद्र पहुंचाया. मेडिकल में पता चला कि किशोरी गर्भवती है. काउंसिलिंग के दौरान उसने आपबीती सुनाई. वादी न मिलने के कारण किशोरी का मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप