उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदूषण की मार: गर्भवती और गर्भस्थ शिशु पर खतरा, रुकेगी अजन्मे की वृद्धि - प्रदूषण का बच्चों पर असर

प्रदूषण की मार पूरा देश झेल रहा है. राजधानी दिल्ली का प्रदूषण स्तर खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. वहीं ताजनगरी आगरा भी प्रदूषण की चपेट में आ गया है. ईटीवी भारत की टीम ने प्रदूषण को लेकर एसएनएमसी के कई विशेषज्ञों से इस बारे में बात की. जानिए उन्होंने क्या सावधानियां बताईं...

प्रदूषण की मार
प्रदूषण की मार

By

Published : Nov 15, 2021, 1:21 PM IST

आगरा:प्रदूषण से राजधानी दिल्ली (Delhi) की हालत खराब हो गई है. ताजनगरी में भी पाल्यूशन दमघोंट रहा है. यहां पर दिनभर स्मॉग की चादर तनी रहती है. ताजनगरी में बढ़ते प्रदूषण की वजह क्या है? किन-किन लोगों की धूल और धुएं से परेशानी बढ़ी है. इस पर ईटीवी भारत ने एसएनएमसी के कई विशेषज्ञों से बातचीत की. विशेषज्ञों का कहना है कि धूल, धुआं और बढ़ते प्रदूषण ने अस्थमा, सीओपीडी के मरीज, गर्भवती, गर्भस्थ ​शिशु के साथ छोटे बच्चों की मुश्किल बढ़ाई है.

यूं बनता स्मॉग और ओजोन

एसएनएमसी के टीबी एंड चेस्ट विभाग के विशेषज्ञ डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दीपावली पर वाहनों की आवाजाही के साथ ही कॉमर्शियल एक्टिविटी बढ़ी है. वाहनों के धुएं से निकलने वाली गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड, कार्बन डाई ऑक्साइड, सल्फर के ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, पर्टिकुलेट मेटर, हेवी मेटल्स यह प्राइमरी पॉल्यूटेंट होते हैं. इनसे वातावरण प्रदूषित होता है. सेकेंडरी पॉल्यूटेंड वे होते हैं, जो अमूमन तौर पर प्राइमरी पॉल्यूटेंट से केमिकल रिएक्शन से बनते हैं. जब प्राइमरी पॉल्यूटेंट की जहरीली गैस अल्ट्रावाइलेट रेज के साथ किसी वॉलेटाइल कंपाउंड की प्रजेंस में रिएक्शन करती है जिससे स्मॉग बनता है. इस फॉर्मेशन में ओजोन बनती है. अभी ओजोन का ग्राउंड लेवल बढ़ा हुआ है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक होता है.

प्रदूषण की मार

यूं दिक्कत पैदा करती है ओजोन

एसएनएमसी के टीबी एंड चेस्ट विभाग के विशेषज्ञ डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जो लोग स्वस्थ्य हैं, वे भी जब इस प्रदूषण के मौसम में घर से बाहर निकलते हैं तो उन्हें भी परेशानी हो रही है. इससे ऐसे व्यक्तियों की आंखों में जलन, आंख से पानी आना, आंख में खुजली होना, नाक में बंद होना, नाक में खुजली होना. नजला, जुकाम हो जाता है.

यह प्रदूषित हवा जब गले में पहुंचती है तो गले में खराश, सीने में जकड़न, खांसी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी, उन मरीजों को होती है जो रेस्पेरटी डिजीज के मरीज होते हैं. सीओपीडी और अस्थमा के मरीजों की दिक्कत बढ़ जाती है. बच्चों की मुश्किल इसलिए बढ़ जाती हैं, क्योंकि ज्यादा दिन तक प्रदूषित हवा या ओजोन के संपर्क में बच्चे रहते हैं तो उनमें अस्थमा होने की संभावना बढ़ जाती है.

प्रदूषण

गर्भवती और गर्भस्थ्य शिशु की बढ़ी मुश्किल

एसएनएमसी की गायनी की हेड डॉ. सरोज सिंह ने बताया कि प्रदूषण से सभी को परेशानी होती है. रही बात गर्भवती महिलाओं की तो गर्भधारण करने की वजह से उनकी पहले ही इन्यूनिटी कमजोर होती है. वे हाई रिस्क पर रहती हैं. जब गर्भवती महिला को सांस लेने में दिक्कत होती है तो गर्भस्थ शिशु को भी खून मिलना कम हो जाता है.

प्रदूषण

ऐसे में गर्भवती महिलाएं घर से निकलने में डरें, मास्क लगाएं. प्रदूषण और कोरोना दोनों से बचाव होगा. ऐसी गर्भवती महिलाएं, जिन्हें पहले से ही सांस की समस्या रहती है, जो इनहेलर लेती हैं, वे घर में ही रहें. जरा भी परेशानी होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखाएं. यदि लम्बे समय तक प्रदूषण की समस्या रहती है तो गर्भस्थ शिशु की ग्रोथ रुक जाती है. कम वजन के बच्चे पैदा होंगे.

बच्चों के सीने में घर्र-घर्र की शिकायत

एसएनएमसी के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पॉल्यूशन की वजह से बच्चों को परेशानी हो रही है. बच्चों के सीने में घर्र-घर्र की दिक्कत आ रही है. निमोनिया से पीड़ित बच्चे भी आ रहे हैं. हर दिन दस प्रतिशत ऐसे बच्चे आ रहे हैं, जो हाल में बढ़े प्रदूषण की वजह से बीमार हुए हैं. ऐसे बच्चे, जिन्हें दमा या अस्थमा की शिकायत है वे समय पर दवा लें. जो बच्चे मास्क लगा सकते हैं वे मास्क लगाएं. सुबह और शाम बाहर घूमने या खेलने नहीं निकलें.

प्रदूषण

यह बरतें सावधानी

  • बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सुबह शाम न टहलें.
  • घर से मास्क लगाकर ही बाहर बाजार में निकलें.
  • दवा रोगी इन्हेलर का नियमित इस्तेमाल करें.
  • दमा के रोगी दवा ही डोज नियमित लें.
  • अस्थमेटिक गर्भवती इन्हेलर का इस्तेमाल करें.
  • शाम को गर्म पानी की भाप लें.
  • गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारे करें.

आगरा का पॉल्यूशन मीटर

तारीख एक्यूआई
6 नवंबर 390
7 नवंबर 418
8 नवंबर 486
9 नवंबर 472
10 नवंबर 383
11 नवंबर 437
12 नवंबर 405
13 नवंबर 366
14 नवंबर 227

वायु गुणवत्ता

एक्यूआई गुणवत्ता
0-50 अच्छी
51-100 संतोषजनक
101-200 मध्यम
201-300 खराब
301-400 बेहद खराब
401-500 खतरनाक


यह भी पढ़ें:40 दिनों में 29 गोवंशीय जानवरों की मौत, गोशाला के चार पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details