आगरा:जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आगरा के कमला नगर निवासी शिल्पी गोयल सोमवार को भारतीय महिला सुरक्षा संघ के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची. पीड़िता शिल्पी गोयल ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण उनके पति और ससुर की मृत्यु हो गई. जिसके बाद से ससुराल में उनकी दो शादीशुदा ननदों और उनके पति द्वारा आए दिन उन्हें उत्पीड़ित करने लगी. हद तो तब हो गई जब उन्हें ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया. बता दें कि शिल्पी गोयल 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं. शिल्पी ने बताया कि अब उनके पास डिलीवरी कराने तक के रुपये नहीं हैं.
कोरोना से पति और ससुर का हुआ था देहांत
पीड़िता शिल्पी गोयल ने बताया कि कोरोना की वजह से उसके पति विशाल गोयल और ससुर का देहांत हो गया. जिसके बाद से उसे सास और शादीशुदा दो ननदों छवि और रति आए दिन परेशान करने लगीं. पीड़िता शिल्पी ने बताया कि उसके बैंक की पासबुक, प्रॉपर्टी से जुड़े सारे कागजात, उसका गोल्ड सब कुछ ससुराल पक्ष ने कब्जे में लेकर उसे घर से निकाल दिया है. अब उसके पास 1 रुपया भी नहीं है. जिससे अपनी डिलीवरी करवा सके.