आगरा: जनपद में सर्किल रेट की नई सूची 15 जून तक तैयार होगी. जुलाई के पहले सप्ताह में संपत्तियों के नए सर्किल रेट की सूची जारी हो जाएगी. इस संबध में एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक मीटिंग आयोजित की गई थी. इसमें किसान,अधिवक्ता सहित जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई. आपत्तियों का निस्तारण और सुझावों पर विचार कर 15 जून तक नई सूची जारी होगी. 5 साल बाद जिले में सर्किल रेट में बदलाव होगा.
जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होंगी नई सर्किल दरें
जनपद आगरा में संपत्तियों के सर्किल रेट की नई सूची 15 जून तक तैयार होगी. जुलाई के पहले सप्ताह में नई सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके बाद आपत्तियों पर सुनवाई होगी. जुलाई में ही स्टांप की नई दरें लागू हो जाएगी. यह निर्णय गुरुवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की बैठक में हुआ है. कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार, सहायक एवं उप निबंधक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़े-फीस माफी पर कलेक्ट्रेट में बैठक, स्कूल एसोसिएशन को मिला एक हफ्ते का समय