उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 17, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Nov 17, 2020, 1:36 PM IST

ETV Bharat / state

शैक्षणिक मानकों की जानकारी न देने वाले कॉलेजों की मान्यता होगी रद्द

आगरा विवि से 1100 कॉलेज सम्बद्ध हैं. इनमें कई कॉलेजों में मानकों की खानापूर्ति की जा रही है. कॉलेजों से 17 बिंदुओं पर शैक्षणिक मानकों की जानकारी मांगी गई थी. इनमें से 70 कॉलेजों ने कोई जानकारी नहीं दी है.

etv bharat
आगरा विवि से 1100 कॉलेज सम्बद्ध.

आगरा : डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (आगरा यूनिवर्सिटी) ने शैक्षणिक मानकों की जानकारी न देने वाले कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. विश्वविद्यालय को 70 कॉलेजों ने शैक्षणिक मानकों की जानकारी नहीं दी है. इसके लिए विवि ने दो बार नोटिस भी भेज दिया है. अब कुलपति समिति बनाकर इनकी रिपोर्ट मंगा रहे हैं. इसके बाद ऐसे कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी.

आगरा विवि से 1100 कॉलेज हैं सम्बद्ध.

दरअसल, आगरा विवि से 1100 कॉलेज सम्बद्ध हैं. इनमें कई कॉलेजों में मानकों की खानापूर्ति की जा रही है. ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कॉलेजों में शैक्षणिक संशाधन और मानकों की जानकारी जुटाई जा रही है. इन कॉलेजों के संचालकों को 2019-20 सत्र के शुरू होने पर नोटिस भेजकर 17 बिंदुओं पर शैक्षणिक मानकों की जानकारी मांगी गई थी. लेकिन इनमें से 190 कॉलेजों ने जानकारी नहीं दी. इनको नोटिस भी भेजा गया. इसके बाद 120 कॉलेजों ने जानकारी तो दी लेकिन 40 कॉलेजों ने अधूरी जानकारी दी, वहीं 70 ने कोई जानकारी नहीं दी. अब कुलपति डॉ अशोक मित्तल ने गुणवत्ता समिति से इनकी रिपोर्ट मांगकर पूछा है कि इन्हें कितनी बार नोटिस दिया जा चुका है और क्या जबाब आया है.

आगरा विवि से 1100 कॉलेज सम्बद्ध.

समिति इन बिंदुओं पर मांगेगी जानकारी

- कॉलेज की मान्यता वर्ष.

- कितनी जमीन पर बना है.

- कौन से कोर्स संचालित हैं.

- छात्रों की संख्या.

- शिक्षकों की संख्या और योग्यता.

- प्रयोगशाला, खेल का मैदान और पुस्तकालय का पूर्ण विवरण.

- क्या शोध कार्य हुए.

कुलपति डॉ अशोक मित्तल का कहना है कि सभी कॉलेजों को शैक्षणिक मानक की जानकारी देने के लिए नोटिस भेजा गया है और समिति बनाकर उनकी रिपोर्ट मांगी जा रही है. जो कॉलेज जानकारी नहीं देंगे उनकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 17, 2020, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details