आगरा: जिले में फर्जी तरीके से जमानत कराने का सिलसिला जारी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल सभी एसीएम कोर्ट, एडीएम सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट को निर्देश दिए हैं कि अब वकालतनामा पर अधिवक्ता का सीओपी नंबर, मुहर और हस्ताक्षर होने चाहिए. इससे फर्जी जमानत कराना रुकेगा. यदि ऐसा कोई नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए.
- हमने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है.
- जिलाधिकारी के न्यायालय का संकेत रूप से बहिष्कार भी किया है.
- हमारे रिकॉर्ड रूम में तमाम अनियमितताएं हैं.
- तमाम रिकॉर्ड खराब हो रहे हैं उनकी कोई देखभाल नहीं की जा रही है.
- नकल के पैसे लिए जा रहे हैं.
- हम 2 बजे होने वाली कंडोलेंस का विरोध करते हैं.
- इसको लेकर के भी हमने ज्ञापन दिया है.
- यदि भ्रष्टाचार खत्म नहीं होता है तो हड़ताल भी की जाएगी.