आगरा: जिले के थाना बाह के तहसील परिसर में काफी संख्या में एकत्रित अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. साथ ही अधिवक्ताओं ने एक दिन के कार्य का बहिष्कार किया .
जिले की बाह तहसील परिसर में शुक्रवार को काफी संख्या में एकत्रित अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी अब्दुल बासित पर अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. बाह तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू ने अधिवक्ताओं के साथ उपजिलाधिकारी के अभद्र व्यवहार को लेकर एक दिन के कार्य का बहिष्कार किया. अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए.