उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंजिशन स्कूटी में लगाई आग, वीडियो वायरल - आगरा पुलिस

आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक अधिवक्ता की स्कूटी में आग लगा दी. पीड़ित अधिवक्ता ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता ने घर के सामने जुआ और सट्टा खेलने से दबंगों को रोका था, जिससे नाराज दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया.

रंजिशन स्कूटी में लगाई आग
रंजिशन स्कूटी में लगाई आग

By

Published : Nov 24, 2020, 6:54 PM IST

आगरा: शाहगंज थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में रंजिशन कुछ लोगों ने एक अधिवक्ता की एक्टिवा स्कूटी में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता और आरोपियों के बीच विवाद भी हुआ था. घटना का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.

दरअसल, शाहगंज थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर में एक अधिवक्ता को घर के सामने से जुआ और सट्टा बंद करवाना महंगा पड़ गया. दबंगों ने अधिवक्ता की एक्टिवा स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पीड़ित अधिवक्ता ने छह लोगों के खिलाफ शाहगंज थाने मुकदमा दर्ज कराया है.

आरोपियों ने पूर्व में भी दिया है घटना को अंजाम
पीड़ित अधिवक्ता नंदकिशोर ने बताया कि आए दिन आरोपी घर के बाहर जुआ-सट्टा खेलते हैं और मना करने पर मार-पीट करते हैं. पीड़ित ने बताया कि अक्टूबर के महीने में भी आरोपियों द्वारा घर में घुस कर उनके परिजनों के साथ मारपीट की गई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने थाना शाहगंज में की थी.

ये लगाया आरोप
पीड़ित अधिवक्ता नंदकिशोर ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद थाना शाहगंज पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की गई. वहीं पीड़ित ने अपनी जान-माल की सुरक्षा भी मांगी है. साथ ही पीड़ित अधिवक्ता ने 6 नामजद अनिल उर्फ विल्लू, अमित, अजय उर्फ छोटू, गोरखा, जीतू और देवी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details