उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली चोरी पर बजेगा अलार्म, ताजनगरी में लगाए जा रहे एडवांस इलेक्ट्रॉनिक मीटर - एडवांस इलेक्ट्रॉनिक मीटर

आगरा में बिजली चोरी रोकने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीटर (Advanced Electronic Meter) लगाए जा रहे हैं. यह एडवांस इलेक्ट्रॉनिक मीटर कई फीचर्स से लैस होंगे.

बिजली चोरी पर बजेगा अलार्म
बिजली चोरी पर बजेगा अलार्म

By

Published : Nov 25, 2021, 1:21 PM IST

आगरा: जिले में टोरेंट पावर अब एडवांस इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने जा रही है. इन एडवांस इलेक्ट्रॉनिक मीटर (Advanced Electronic Meter) कई फीचर्स से लैस होंगे. जिससे बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सकेगा. वहीं इनके लगने के बाद घरों पर लगने वाले मीटर पूरी तरह से हटा लिए जाएंगे.

टोरेंट लगाएगी ग्रुप एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक मीटर
ताजनगरी आगरा में पावर सप्लाई देने वाली टोरेंट पावर पूरे शहर में अब एडवांस इलेक्ट्रॉनिक मीटर (Advanced Electronic Meter) लगाने जा रही है. यग मीटर एडवांस फीचर्स से लैस होंगे. घनी आबादी ओर बस्ती में यह मीटर लगना शुरू भी हो गए हैं. इन मीटर में एक साथ ग्रुप कनेक्शन किए जायेंगे. जिससे बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

ताजनगरी में लगाए जा रहे एडवांस इलेक्ट्रॉनिक मीटर

इस एडवांस मीटर में अगर कोई छेड़खानी या कटिया डालने की कोशिश करेगा. वैसे ही अलार्म के माध्यम से तत्काल टोरेंट पावर के सब स्टेशन पर सूचना पहुंच जाएगी. वहीं इस मीटर में गड़बड़ी करने पर सभी कनेक्शन अपने आप ही डिसकनेक्ट (disconnect) हो जाएगे.

रीडिंग नोटिस से मिलेगा छुटकारा
टोरेंट पावर के जनसूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि यह एडवांस इलेक्ट्रॉनिक मीटर (Advanced Electronic Meter) काफी किफायती हैं. इन मीटरों के कारण हमें ग्राहक के घर रीडिंग नोट करने नहीं जाना पड़ेगा. इन एडवांस इलेक्ट्रॉनिक मीटर की रीडिंग का हम अपने सब स्टेशन पर स्वत: ही संकलन कर सकेंगे. जिससे समय की भी बचत होगी और रीडिंग नोट में करने का तरीका ओर एडवांस हो जाएगा.

m,

इसे भी पढ़ें-दोस्त का तौलिया खींच कर बनाया वीडियो, इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट, मुकदमा दर्ज

यहां लगे एडवांस इलेक्ट्रॉनिक मीटर
टोरेंट पावर ने एडवांस मीटरों को लगाना शुरू कर दिया है. इन्हें मंटोला, लोहामंडी, दयालबाग के अलावा अन्य क्षेत्रों में इंस्टॉल (install) किया जा चुका है. इन एडवांसमीटर के लगने से बिजली चोरी पर तो लगाम लगेगी ही, इसके साथ लाइन लॉस(Line loss) की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details