उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में प्रशासन ने अवैध अस्पताल पर की कार्रवाई, सील - अवैध अस्पताल सील

यूपी के आगरा में स्वास्थ विभाग प्रशासन की टीम ने अवैध अस्पताल में छापेमारी की. यहां पर कोरोना के कई मरीज भर्ती मिले. मौके पर टीम ने अवैध अस्पताल को सील कर दिया है.

अवैध अस्पताल सील
अवैध अस्पताल सील

By

Published : Apr 26, 2021, 5:29 AM IST

आगरा: जनपद में कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंच रहे मरीजों द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था. इसको लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है. स्वास्थ विभाग प्रशासन की टीम ने अवैध अस्पताल को सील कर दिया है.

जानें पूरा मामला

झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में मरीजों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किए जाने की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने पर रविवार शाम को स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बाह कस्बा बाजार के ब्लॉक परिसर के सामने झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अस्पताल मां गंगा नर्सिंग होम पर पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की. जहां अवैध अस्पताल में मौके पर कोरोना के मरीज भर्ती मिले. ऑपरेशन थिएटर में मरीजों की आंखों में धूल झोंककर अस्पताल में ही ऑपरेशन, सिजेरियन डिलीवरी आदि का इलाज किया जा रहा था. मौके पर अस्पताल संचालक नहीं मिले. अस्पताल कर्मचारी इलाज करते हुए पाए गए. टीम के अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर कर्मचारियों ने बताया कि वह तो महीने की तनख्वाह पर अस्पताल में कार्य कर रहे हैं. इसके बाद प्रशासन की टीम द्वारा अवैध अस्पताल को सीज कर कार्रवाई की गई है. अवैध अस्पताल किसके द्वारा संचालित किया जा रहा था इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-हेरोइन की सप्लाई करने जा रहा था युवक, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details