उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का प्रभाव: 2 दिन से बिस्किट खाकर रह रहे थे विदेशी पर्यटक, प्रशासन ने खिलाया खाना - आगरा में फंसे विदेशी पर्यटक

यूपी के आगरा में लॉकडाउन के चलते फंसे दो विदेशी पर्यटकों को प्रशासन ने खाना खिलाया. दोनों विदेशी दो दिन से मात्र बिस्किट खाकर रह रहे थे.

2 दिनों से बिस्किट खाकर रह रहे थे विदेशी पर्यटक
2 दिनों से बिस्किट खाकर रह रहे थे विदेशी पर्यटक

By

Published : Apr 2, 2020, 12:10 PM IST

आगरा:जिले में लॉकडाउन के चलते फ्रांस और म्यामांर के दो विदेशी फंसे थे. जिस होटल में दोनों विदेशी रुके थे, उस होटल ने उनसे पैसे लिए और जब उनके पास पैसे नहीं बचे तो दो दिन से मात्र बिस्किट खाकर रह रहे थे. दूतावास से मदद मांगने पर आगरा प्रशासन ने उनके खाने की व्यवस्था कराई.

होटल बंद होने के चलते 24 मार्च को आगरा प्रशासन ने उन्हें फतेहबाद रोड के वीरेन रेजीडेंसी होटल में रुकवाया. होटल ने उनसे लगातार पैसे लिए और जब दो दिन पहले उनके पास पैसे खत्म हो गए तो उनके लिए भोजन की समस्या हो गई. दोनों विदेशी मात्र बिस्किट के सहारे दो दिन तक रहे. इसके बाद फ्रांसीसी पर्यटकों ने फ्रांस के दूतावास में फोन कर मदद मांगी.

प्रशासन ने कराई व्यवस्था
दूतावास से जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी प्रभु नारायण ने तत्काल पर्यटन अधिकारी और पुलिसकर्मियों को भेजकर उनकी व्यवस्था करवाई. होटल मालिक वीरेन अग्रवाल ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि पर्यटकों को दो दिन के लिए रुकवाया गया था. प्रतिदिन उनकी भोजन आदि की व्यवस्था पर दो हजार का खर्च है. विदेशियों को देखते हुए कोरोना के डर से होटल का स्टाफ भी भाग गया है.

हम लोग छात्र हैं. हमारे पास थोड़ा ही पैसा था, जो कि खत्म हो गया. प्रशासन ने हमारी पूरी मदद की है. हम उनका धन्यवाद करते हैं.
-ओविनोन्स, पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details