आगरा:जिले में लॉकडाउन के चलते फ्रांस और म्यामांर के दो विदेशी फंसे थे. जिस होटल में दोनों विदेशी रुके थे, उस होटल ने उनसे पैसे लिए और जब उनके पास पैसे नहीं बचे तो दो दिन से मात्र बिस्किट खाकर रह रहे थे. दूतावास से मदद मांगने पर आगरा प्रशासन ने उनके खाने की व्यवस्था कराई.
होटल बंद होने के चलते 24 मार्च को आगरा प्रशासन ने उन्हें फतेहबाद रोड के वीरेन रेजीडेंसी होटल में रुकवाया. होटल ने उनसे लगातार पैसे लिए और जब दो दिन पहले उनके पास पैसे खत्म हो गए तो उनके लिए भोजन की समस्या हो गई. दोनों विदेशी मात्र बिस्किट के सहारे दो दिन तक रहे. इसके बाद फ्रांसीसी पर्यटकों ने फ्रांस के दूतावास में फोन कर मदद मांगी.