आगरा :मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक चक्रवात के चलते मौसम बदल सकता है. गुरुवार शाम से देर रात में कभी भी आंधी और बारिश हो सकती है. गरज और चमक के साथ भी बारिश हो सकती है. किसानों के साथ आमजन को भी एहतियात बरतने की चेतवानी दी गई है. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जारी किया है.
आगरा में तबाही मचा सकता है फैनी तूफान - district adminstration
आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा और केरल में कहर बरपा रहा फैनी तूफान आगरा में भी तबाही मचा सकता है. जिला प्रशासन ने फैनी तूफान के चलते एडवाइजरी जारी की है. जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग के साथ ही सभी तहसीलों के एसडीएम को निर्देश दिए हैं
आगरा में तबाही मचा सकता है फैनी तूफान
आपदा से बचाव के सभी इंतजाम पूरे
- बंगाल की खाड़ी में बने फैनी तूफान के आगरा में 48 घंटे के भीतर आने की संभावना है.
- फैनी के चलते 48 घंटे में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
- चक्रवात के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो सकती है.
- इस परिस्थिति में सबसे ज्यादा नुकसान खेतों में कटी पड़ी फसलों में होगा.
- इस नुकसान से बचने के लिए किसान फसल सुरक्षित करने की समुचित व्यवस्था करने में जुट गए हैं.
- प्रशासन ने आम आदमी को भी सतर्क रहने की सलाह दी है.
- 2 मई 2018 को आए तूफान में ताजमहल सहित अन्य ऐतिहासिक इमारतों पर भी नुकसान हुआ था.
- जिला प्रशासन ने एएसआई और अन्य विभागों को आपदा प्रबंधन के सभी उपाय करने के निर्देश दिए हैं. जिससे आपदा के समय जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू किया जा सके.
जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी गई है. जिसमें फैनी तूफान को लेकर के सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. सभी तहसील के एसडीएम सहित अन्य तमाम विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कि, वह आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियां पूरी करें. जिससे आपदा के समय किसी भी तरह की असुविधा न हो.
केपी सिंह एडीएम सिटी