आगरा:कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए आगरा जिला प्रशासन ने मंगलवार को ताजनगरी में अलर्ट जारी कर दिया. यूरोप के सभी 45 देशों और दक्षिण अफ्रीका सहित 56 देशों के यात्रियों की पासपोर्ट से ट्रैकिंग होगी. साथ उनकी सैंपलिंग की जाएगी. पॉजिटिव मिलने पर सैंपल जीनोम सिक्वैसिंग के लिए लखनऊ भेजी जाएगी. वहीं, एसएन व जिला अस्पताल को अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड फैसिलिटी सेंटर घोषित किया गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही लोकल इंटेलिजेंस (एलआईयू) भी विदेश से आने वाले यात्री और पर्यटकों पर नजर रखेगी.
आगरा में जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन से बचाव को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अभी तक आगरा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कोई भी संक्रमित नहीं मिला है. लेकिन इससे प्रभावित देशों के यात्रियों की एहतियातन निगरानी शुरू की गई है. ताजमहल, आगरा किला, आईएसबीटी, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन, खेरिया एयरपोर्ट पर अब यात्रियों की स्पॉट सैंपलिंग की जाएगी. प्रवासी भारतीयों की पासपोर्ट ट्रैकिंग भी की जाएगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों की सूची भी मांगी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-UPTET paper leak: परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय गिरफ्तार
नए वेरिएंट से संक्रमित में नहीं आते लक्षण