उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA PROTEST: आगरा में अलर्ट जारी, गुरुवार से तैनात होगी पीएसी

दिल्ली और अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में हुए बवाल को देखते अब मोहब्बत की नगरी आगरा में भी अलर्ट जारी हो गया है. शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. छतों पर ईंटों को जमा न होने देने के उद्देश्य से ड्रोन से छतों की निगरानी की जा रही है.

etv bharat
आगरा में अलर्ट जारी.

By

Published : Feb 26, 2020, 7:56 PM IST

आगरा:नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध को लेकर ताजनगरी आगरा में अभी तक माहौल शांतिपूर्ण ही रहा है. लेकिन हाल ही में दिल्ली और अलीगढ़ में हुए बवाल को देखते हुए जिले में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से छतों की निगरानी की जा रही है. गुरुवार से पीएसी भी तैनात की जाएगी.

जानकारी देते एसपी सिटी.

बुधवार को आगरा पुलिस ने कस्बों और शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. साथ ही छतों पर ईंटों को जमा न होने देने के उद्देश्य से ड्रोन से छतों की निगरानी की गई. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद खुद मंटोला क्षेत्र में मौजूद रहे और माहौल को समझने में जुटे रहे.

एसपी सिटी ने बताया कि अभी हाल में अन्य जगहों पर हुए विवाद के चलते आगरा में भी अलर्ट जारी किया गया है. ड्रोन के साथ-साथ पुलिस की ड्यूटी भी बढ़ाई गई है. गुरुवार से संवेदनशील स्थानों पर पीएसी भी तैनात की जाएगी.

ये भी पढ़ें:ताज महोत्सव में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का दर्शन, कलाकारों ने बांधा समां

ABOUT THE AUTHOR

...view details